Fire Accident in MP : सीहोर जिले में आग लगने से कई किसानों की गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई. ये घटना गांव पाटन, तकिया और बरखेड़ा में हुई, जहां करीब 100 एकड़ रकबे की फसल कुछ ही मिनटों में नष्ट हो गई. बताया जा रहा है कि भूसा बनाने वाली मशीन से आग लगी जिससे लाखों रुपये की फसल जल गई. आग की इस में पाटन गांव के किसान जगदीश चरकी वाले, जगदीश पिता भंवरजी, राहुल पिता बद्री प्रसाद, रामसिंह पिता बंसीलाल, सुनील पिता रामसिंह, बीरबल पिता बाबूलाल, रमेश पिता कंवरजी, मांगीलाल जराती, राकेश पिता भंवरजी सहित तकिया और बरखेड़ा के किसानों की फसल जलकर नष्ट हो गई. श्यामपुर तहसील के तीन गांवों में आग लगने के बाद किसान परेशान है.
स्थानीय लोगों ने बुझाने की कोशिश की
घटना के बाद स्थानीय किसानों ने झाड़ियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच पाई, जिससे आग और फैल गई. ट्रैक्टर से बख्खर निकालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. आग फैलने के बाद स्थानीय लोगों ने भूसा मशीन संचालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही, ट्रैक्टर और भूसा मशीन को भी पुलिस के कब्जे में दिया गया.
फायर ब्रिगेड की कमी से किसान नाराज
श्यामपुर तहसील में एक भी फायर ब्रिगेड नहीं है. किसान लंबे समय से फायर ब्रिगेड की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ. यह क्षेत्र जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर है. ऐसे में दमकल को पहुंचने में काफी समय लग जाता है, जिससे आग बेकाबू हो जाती है.
ये भी पढ़े :
• मध्य प्रदेश में बस में लगी भीषण आग, 21 लोग थे सवार; एक किमी तक फैला धुआं
• Barwani : हजारों क्विंटल लकड़ियां जलकर राख, बिजली के तार टकराने से भड़की आग
गर्मी में बढ़ रही आग की घटनाएं
गर्मी का मौसम आते ही ग्रामीण क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं. हाल ही में ग्राम छापरी और खेरी में फसल जल गई थी, जब किसान खेत से ट्रॉली में भरकर फसल खलिहान ले जा रहे थे. झूलते हुए बिजली के तारों की चपेट में आने से आग लग गई. इसके अलावा, ग्राम बिलकिसगंज में 12 एकड़ खेत में खड़ी फसल जल गई. लगातार हो रही आगजनी से किसानों की मेहनत बर्बाद हो रही है और उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.
ये भी पढ़ें :
• छत्तीसगढ़ के जंगलों में क्यों फ़ैल रही आग ? वन्यजीवों और वनस्पति पर खतरा मंडराया
• धुंए के सीन के लिए लीक की LPG ! ब्लास्ट के बाद पहुंचे अस्पताल, एक ने तोड़ा दम