जमीनी विवाद बना कलह ! खेत में घुसकर दी गाली फिर खूब पीटा, VIDEO वायरल

Viral Video : झगड़े के दौरान अमृतलाल पटेल का बेटा जीतेंद्र पटेल और बहू रन्नू पटेल बीच-बचाव करने आए, लेकिन हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया. इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जमीनी विवाद बना कलह ! खेत में घुसकर दी गाली फिर खूब पीटा, VIDEO वायरल

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरौं में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि गाँव के 65 साल के  अमृतलाल पटेल अपने बेटे, बहू और पत्नी के साथ खेत में गेहूँ की फसल कटवा रहे थे. तभी गाँव के जगदीश पटेल और कमलेश पटेल वहाँ आए और गाली-गलौज करने लगे. जब अमृतलाल के बेटे ने उन्हें गाली देने से रोका, तो रमाकांत पटेल और कौशल पटेल ने डंडों से हमला कर दिया.

कई लोगों को आई चोटें

झगड़े के दौरान अमृतलाल पटेल का बेटा जीतेंद्र पटेल और बहू रन्नू पटेल बीच-बचाव करने आए, लेकिन हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया. इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• पिकनिक मनाने गए जीजा-साली हुए लापता, तलाश में पुलिस को मिला एक शव

• बुर्का पहन साली के घर घुसा जीजा, 1000 CCTV की 'फिल्म'; क्लाईमेक्स जान पुलिस भी हुई हैरान

पुलिस कर रही जांच

घटना के बाद से गाँव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. लेकिन देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों को पकड़ती है और पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या नहीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• श्श्शश... आधी रात को गलियों में घूम रही 'स्त्री', घरों की डोर बेल बजाकर हो जाती है गायब

• 'वो मुझसे संबंध बनाने को कहता है", वन विभाग की महिला कर्मी ने डिप्टी रेंजर पर लगाए आरोप

Topics mentioned in this article