Crime : उधर, जेल में बंद था पति... घर पर ससुर-देवर ने मिलकर बहू संग कर दी 'हैवानियत'

Crime : घटना की सूचना भारती के दूसरे देवर सुनील जाटव ने पुलिस को दी. मौके पर पुलिस अधिकारी और ASP सुमन गुर्जर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आरोपी फरार हैं, लेकिन उनकी तलाशी की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वारदात के बाद घटनास्थल पर तफ्तीश करती पुलिस

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक बहू की उसके ही ससुर और देवर ने चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रविदास नगर की है. हत्या की वजह मकान को लेकर चल रहा विवाद कहा जा रहा है. बताया जा रहा है कि मृतका भारती जाटव अपने ससुर अतर सिंह और देवर राहुल जाटव के साथ एक ही मकान में रहती थी. भारती के पति संजय जाटव नारकोटिक्स के मामले में इंदौर जेल में बंद हैं. ऐसे में ससुर और देवर भारती पर मकान खाली करने का दबाव बना रहे थे. लेकिन भारती अपनी 12 साल की बेटी के साथ वहीं रहना चाहती थी.

बेरहमी से दी मौत की सज़ा

बता दें कि दोनों आरोपियों ने बेहद बेरहमी से महिला को मौत के घाट उतारा. बीती रात ससुर और देवर ने चाकू से भारती के गले, सीने और पेट पर हमला कर दिया. मौके पर ही बहू की मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपियों ने घबराकर घर में लगे CCTV कैमरों और अन्य उपकरणों को तोड़कर बाहर फेंक दिया. हत्या में इस्तेमाल चाकू भी नाली में फेंका, लेकिन बाद में उसे दोबारा उठाकर फरार हो गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• पिकनिक मनाने गए जीजा-साली हुए लापता, तलाश में पुलिस को मिला एक शव

• बुर्का पहन साली के घर घुसा जीजा, 1000 CCTV की 'फिल्म'; क्लाईमेक्स जान पुलिस भी हुई हैरान

घटना की सूचना भारती के दूसरे देवर सुनील जाटव ने पुलिस को दी. मौके पर पुलिस अधिकारी और ASP सुमन गुर्जर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आरोपी फरार हैं, लेकिन उनकी तलाशी की जा रही है. इस घटना के बाद मृतका के परिवार में मातम का माहौल है. भारती की 12 साल की बेटी बिलख-बिलख कर रो रही है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• श्श्शश... आधी रात को गलियों में घूम रही 'स्त्री', घरों की डोर बेल बजाकर हो जाती है गायब

• 'वो मुझसे संबंध बनाने को कहता है", वन विभाग की महिला कर्मी ने डिप्टी रेंजर पर लगाए आरोप

Topics mentioned in this article