MP News: पत्नी ने नहीं बनाई रोटी तो पति ने तवे से ही कर दी पिटाई, महिला गंभीर रूप से हुई घायल

MP News in Hindi: मारपीट के दौरान सुमन के पैर में गंभीर चोटें आईं और वह खून से लथपथ हो गई. किसी तरह अपनी जान बचाते हुए वह तीनों बेटियों को लेकर छतरपुर बस स्टैंड पहुंची, जहां मौजूद लोगों की मदद से महिला पुलिस बल ने घायल सुमन और उसकी बेटियों को सिटी कोतवाली पहुंचाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: पति-पत्नी के बीच यूं तो कई तरह लड़ाई आपने देखी, सुनी और पढ़ी होंगी, लेकिन मध्य प्रदेश के छतरपुर से पति-पत्नी के बीच की एक ऐसी लड़ाई सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, यहां एक पति ने अपनी पत्नी से रेटी बनाने के लिए कहा, लेकिन पत्नी ने जोब रोटी बनाने से मना कर दिया, तो पति अपना आपा खो बैठा और उसने तवे से ही पत्नी की पिटाई कर दी.

घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के उर्द मऊ गांव की बताई जा रही है. यहां घरेलू विवाद के चलते सुमन राठौर नामक एक महिला के साथ उसके पति ने बेरहमी से पीट कर  घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय सुमन राठौर अपने पति और तीन बेटियों के साथ घर पर थी. सुमन ने बताया कि सुबह रोटी नहीं बना पाने पर उसके पति ने गुस्से में आकर तवे से ही उस पर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें- तीन टुकड़ों में कटने के बाद भी सांप ने युवती को दो बार डंसा, चंद मिनट में हो गई दर्दनाक मौत, जानें मामला

मारपीट के दौरान सुमन के पैर में गंभीर चोटें आईं और वह खून से लथपथ हो गई. किसी तरह अपनी जान बचाते हुए वह तीनों बेटियों को लेकर छतरपुर बस स्टैंड पहुंची, जहां मौजूद लोगों की मदद से महिला पुलिस बल ने घायल सुमन और उसकी बेटियों को सिटी कोतवाली पहुंचाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करने के साथ ही आरोपी पति की तलाश तेज कर दी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- अगर आप पीने के हैं शौकीन, तो आपके लिए है बूरी खबर; यहां ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बन रही थी घटिया शराब

Topics mentioned in this article