MP News: तेज बारिश के साथ खूब पड़े ओले, 'वीडियो देखकर आप भी कहेंगे म्हारा धार क्या कश्मीर से कम है के'

Madhya Pradesh: धार के सादलपुर में शाम को मौसम ने करवट ली. यहां तेज बारिश के साथ ओले पड़े और यहां का गर्म मौसम एक साथ सुहावने मौसम में बदल गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dhar News: धार में बारिश के साथ पड़े ओले

Madhya Pradesh: देश में विशेषरूप से उत्तर भारत में गर्मी चरम पर है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) भी इससे अछूता नहीं है. यहां भी गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. लेकिन यहां के धार जिले (Dhar) के सादलपुर में तेज गर्मी के बाद मौसम ने ऐसी करवट बदली कि यहां कश्मीर (Kashmir) जैसे हालात नजर आने लगे.

कश्मीर नजर आया सादलपुर

अब आप सोच रहे होंगे कि मध्य प्रदेश में कश्मीर जैसे हालात! जी हां सोमवार की शाम को साढे चार बजे के बाद यहां तेज हवा-आंधी के साथ बारिश हुई और जमकर ओले भी बरसे. जिससे यहां का गर्म मौसम सुहावने मौसम में बदल गया. आज यहां मतदान था जो कि शाम को बारिश और ओले से प्रभावित हुआ लेकिन लोगों ने इस सुहावने मौसम का खूब लुफ्त उठाया और वीडियो भी बनाई.

Advertisement
Advertisement

एक घंटे तक बरसे ओले

ओलों का बरसना यहां करीब एक घंटे तक जारी रहा. इससे सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर सी बिछ गई. ऐसा लग रहा था कि ये धार का सादलपुर नहीं है बल्कि कश्मीर की कोई जगह है. सोमवार को धार-महू सीट पर मतदान भी था. तो इस ओलावृष्टि के बाद मतदान भी प्रभावित हुआ. शाम के समय उम्मीद के मुताबिक यहां मतदान नहीं हुआ हालांकि धार-महू लोकसभा पर 72 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो गया.
धार के सादलपुर के वो लोग जो कश्मीर जाकर कुछ दिन गुजारना चाहते हो वो शायद अब अपना प्लॉन कैंसिल कर देंगे. जी हां जब अपने शहर में ही कश्मीर का मजा आ गया तो इतनी दूर जाकर क्या फायदा.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें तेज धूप के बाद आया आंधी-तूफान फिर बारिश के साथ पड़े ओले, उड़ गया मतदान केंद्र पर लगा टेंट, डिगा नहीं वोटरों का हौसला...

ये भी पढ़ेंचौथे चरण में इंदौर में सबसे कम तो खरगोन में सबसे ज्यादा वोटिंग, जानिए बाकी सीटों का हाल

Topics mentioned in this article