यूपी के मंत्री से MP में बदसलूकी, पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार, असली कहानी आई सामने

MP NEWS: यूपी के श्रम और रोजगार राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू से ग्वालियर में देर रात हुई बदसलूकी और मंत्री के सुरक्षाकर्मी सर्वेश सिंह से मारपीट कर पिस्टल लूटकर फरार चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP NEWS: यूपी के श्रम और रोजगार राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू से ग्वालियर में देर रात हुई बदसलूकी और मंत्री के सुरक्षाकर्मी सर्वेश सिंह से मारपीट कर पिस्टल लूटकर फरार चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना देर रात बिलौआ थाना क्षेत्र के जौरासी घाटी में हुई थी. हमलावर स्थानीय हैं और खदान कारोबार से जुड़े हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिस्टल भी बरामद कर ली है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गजेंद्र वर्धमान ने बताया कि शुक्रवार रात ग्वालियर-झांसी राजमार्ग पर जौरासी गांव के पास हुई घटना में आरोपियों ने उत्तर प्रदेश के मंत्री के एक अन्य कर्मचारी की भी पिटाई की. उन्होंने बताया कि आगरा से ललितपुर जा रहे यूपी के मंत्री का वाहन ग्वालियर और डबरा के बीच राजमार्ग पर एक ट्रक से हुई दुर्घटना के बाद ट्रैफिक जाम में फंस गया. उन्होंने बताया कि मंत्री लाल के ड्राइवर ने भीड़भाड़ से बचने के लिए वाहन को सड़क के दूसरी तरफ ले लिया. इसी बीच मंत्री के सुरक्षा अधिकारी सहित उनके कर्मचारियों का एक बाइक सवार से जगह देने को लेकर विवाद हो गया. 

Advertisement

झाँसी-आगरा नेशनल हाइवे पर क्या हुआ?

दरअसल, झांसी-आगरा नेशनल हाइवे पर दोपहर से ही जाम लगा था. मंत्री मनोहर लाल आगरा से ललितपुर जा रहे थे. उनका पायलट वाहन आगे निकल गया और ग्वालियर पुलिस का फॉलो वाहन पीछे रह गया. इसी बीच मंत्री के ड्राइवर ने काफिले को रॉन्ग साइड में घुस दिया. एक बाइक सवार मंत्री की कार के सामने आ गया. मंत्री के पीएसओ सर्वेश सिंह ने कार से उतरकर उसे हटाने की कोशिश की तो वह उनसे उलझ गया. इस पर पीएसओ ने उसे चांटा जड़ दिया. चांटा मारने से बाइक सवार बंटी यादव बौखला गया और उसने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया. पांच मिनट में उसके साथी वहां आ गए और उन्होंने मंत्री के पीएसओ पर हमला बोल दिया. उससे मारपीट करने लगे. मंत्री का सहायक राकेश कुमार, पीएसओ को बचाने कार से बाहर आया. हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी. पीएसओ ने हमलावरों को भगाने के लिए अपनी पिस्टल निकाली तो हमलावरों ने पिस्टल भी छीन ली. मंत्री के पीएसओ से मारपीट के मामले की जानकारी मिलते ही आईजी से लेकर एसपी तक सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. 

Advertisement

15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और आगे की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि मंत्री को निशाना नहीं बनाया गया. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि बिलौआ पुलिस ने प्राथमिक सूचना पर हमलावरों पर मारपीट, लूटपाट और शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया था. जांच में चार लोगों बंटी यादव, कप्तान यादव, भूला सिंह और भूपेन्द्र सिंह के नाम सामने आए. चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर ली है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Gwalior Crime: यूपी के मंत्री के ड्राइवर और पीएसओ की ग्वालियर में हो गई पिटाई और पिस्टल भी छीनी, दो आरोपी हुए गिरफ्तार 

Topics mentioned in this article