पतंजलि की नकल करना पड़ा भारी! दिल्ली कोर्ट से आदेश पर सतना पहुंची टीम तो बिगड़ गया तेल का खेल

MP Satna News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले में एक तेल कारोबारी को पतंजली (Patanjali) की नकल करना महंगा पड़ गया है. दरअसल जिले के टिकुरिया टोला में पतंजलि के ब्रांड से मिलता-जुलता रिफाइंड तेल बनाने वाली आशा एंड आशा इंडस्ट्री (Asha & Asha Traders) की उस वक्त मुश्किलें बढ़ गईं जब दिल्ली कोर्ट से आदेश होने के बाद पतंजली की लीगल टीम पहुंच गई. लीगल टीम ने पुलिस के साथ मिलकर सीज की कार्रवाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सतना में पतंजलि के ब्रांड से मिलता-जुलता रिफाइंड तेल बनाने वाली आशा एंड आशा इंडस्ट्री की सामग्री सीज

Violation of copyright rules: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले में कॉपी राइट नियमों (copyright rules) का उल्लंघन करने के मामले में पतंजलि (Patanjali) की लीगल टीम ने पुलिस के साथ मिलकर तेल कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि रुचि स्टार, महाकोश नाम के नाम और लोगो को कॉपी कर ऋषि स्टार और महाकाशी ब्रांड का रिफाइंड तेल तैयार करने वाली आशा एंड आशा ट्रेडर्स गोपाल कॉलोनी टिकुरिया टोला में पतंजलि की लीगल टीम पुलिस के साथ पहुंची, जिसने नकली सामग्री और रैपरों को सीज कर दिया. पतंजलि लीगल टीम की कार्रवाई के दौरान नकली कंपनी के संचालक ने जमकर बहस की. आशा एंड आशा कंपनी पर आरोप है कि उसने कॉपी राइट नियमों का उल्लंघन कर मिलते-जुलते नाम से खाद्य तेल तैयार किया है.

कंपनी के खिलाफ पतंजलि लीगल टीम कोर्ट पहुंची थी. दिल्ली की अदालत ने अहम फैसला देते हुए आशा एंड आशा ट्रेडर्स के संचालक धर्मेंद्र सेवानी के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट का उल्लंघन करने और जुर्माने की कार्रवाई का आदेश दिया है. इसके अलावा कंपनी ने एक करोड़ से अधिक की मानहानि की नोटिस भी दी है.

संस्थापक के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई..

पतंजलि फूड लिमिटेड (फॉर्मली एस रुचि सोया) कंपनी के द्वारा निर्मित  ब्रांड रुचि स्टार, महाकोश रिफाइंड सोयाबीन ऑयल जो की लगभग पिछले 26 वर्षों से  रिफाइंड सोयाबीन आयल निर्मित कर रहा  है.  यह एक रजिस्टर्ड ब्रांड है और पूरे भारत वर्ष के अनेक जिले में उपलब्ध है. उसके नाम से मिलते-जुलते कुछ फर्जी नाम रिफाइंड सोयाबीन आयल बनवा रहे हैं, और बेच रहे हैं.  इस प्रक्रिया में पतंजलि फूड लिमिटेड के (रजिस्टर्ड) ट्रेडमार्क और कॉपीराइट का गलत इस्तेमाल करने पर सतना में आशा ट्रेडर्स रिफाइंड सोयाबीन आयल  के निर्माता एवं संस्थापक के खिलाफ क़ानूनी करवाई की गई.

Advertisement

कार्रवाई के लिए यह टीम पहुंची

दिल्ली कोर्ट से आदेश होने के बाद पहुंची थी टीम

इस संबंध में बुधवार को कानूनी फर्म नवकार एसोसिएट्स की वकील नम्रता जैन, विजय सोनी ने सतना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में, वाणिज्यिक न्यायालय, दिल्ली के आदेश (कोर्ट ऑर्डर) पर संबंधित फैक्ट्री और गोदाम पर दबिश दी गई. निरीक्षण के दोरान नकली ब्रांड ऋषि स्टार और महाकाशी का रिफाइंड सोयाबीन आयल और काफ़ी मात्रा में कच्चा माल, लेबल और पैकेजिंग आइटम जप्त  किया गया है.

Advertisement

ऋषि स्टार और महाकाशी के कारोबार पर लगी रोक

कॉपी राइट नियमों का उल्लंघन करने पर लीगल टीम ने पुलिस के साथ की कार्रवाई.

उक्त वाणिज्यिक न्यायालय के आदेश (कोर्ट ऑर्डर) के जारी होते से अब ऋषि स्टार और महाकाशी नाम का  रिफाइंड आयल को खऱीदना, स्टॉक में रखना, बेचना, मार्केटिंग व विज्ञापन करना न्यायालय के आदेश का उल्लंघन होगा और उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- डिलीवरी बॉय के काले बैग से उठा पर्दा तो हैरान रह गई पुलिस! अब सरगना की तलाश जारी..

दोनों पक्षों में तीखी बहस

आशा एंड आशा ट्रेडर्स पर कार्रवाई के लिए जैसे ही टीम और मीडिया पहुंची फर्म के संचालक भड़क गए. इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई. पुलिस की दखल के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद टीम ने महाकोश और ऋषि स्टार के नाम से पैक किए गए ऑयल को सील कर दिया. इस बीच पैकिंग का मटेरियल सीज किया गया है.

ये भी पढ़ें- 14 खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि को मिली मंजूरी,कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने केंद्र के फैसले को बताया ऐतिहासिक

Topics mentioned in this article