MP News: शहडोल में ट्रैफिक पुलिस की लात-घूंसों से पिटाई, वायरलेस सेट और मोबाइल फोन भी लूटा

MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल पर कथित तौर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. हमलावर बुधवार रात जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर बटुरा गांव के पास पुलिसकर्मी का सरकारी वायरलेस हैंडसेट और मोबाइल फोन भी लेकर भाग गए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP News: शहडोल में ट्रैफिक पुलिस की लात-घूंसों से पिटाई, वायरलेस सेट और मोबाइल फोन भी लूटा

MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल पर कथित तौर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमलावर बुधवार रात जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर बटुरा गांव के पास पुलिसकर्मी का सरकारी वायरलेस हैंडसेट और मोबाइल फोन भी लेकर भाग गए. 

पुलिस ने बताया कि तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जबकि मामले में तीन अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. शहडोल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हमले में घायल कांस्टेबल सुखसेन कोल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है. 

विवाद के बाद पिटाई

अमलाई थाने के निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि पड़ोसी अनूपपुर जिले में ट्रैफिक पुलिस में तैनात कोल सादे कपड़ों में मोटरसाइकिल से बखो गांव लौट रहा था, तभी उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया. उन्होंने बताया कि लोगों ने कथित तौर पर उसे लात-घूंसे मारे और उसका वायरलेस सेट और मोबाइल फोन लेकर भाग गए. 

हिरासत में तीन संदिग्ध

सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया. शर्मा ने कहा, "पुलिसकर्मी पर हमला करने और लूटपाट करने के आरोप में 25 से 30 वर्ष की आयु के तीन नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है. अभी तक हमने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिन पर भी अपराध में शामिल होने का संदेह है."

Advertisement

ये भी पढ़ें- कहीं आपके पास तो नहीं आया ऐसा शादी का कार्ड? ग्वालियर में कई सरकारी अफसरों को लगा लाखों का चूना

Topics mentioned in this article