MP NEWS: गुना में हैजा का प्रकोप, 1 बुजुर्ग महिला की मौत, 47 बीमार

MP News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में हैजा फैलने से 47 लोग बीमार हो गए, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और 13 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. दूषित पानी को इस बीमारी की वजह बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Guna News: मध्य प्रदेश के गुना जिले के बमौरी क्षेत्र के मुहाल कॉलोनी गांव में हैजा फैलने से 47 लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई है. इस बीमारी से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है, जबकि 13 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. बीमार लोगों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं.

गुना के मुहाल कॉलोनी गांव में हैजा के प्रकोप के कारणों की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है और दूषित पानी को इस बीमारी की वजह बताया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पानी की गुणवत्ता की जांच की और लोगों को साफ पानी पीने की सलाह दी है.

हैजा क्या है?

हैजा एक अत्यधिक संक्रामक बीमारी है जो विब्रियो कोलेरा नामक जीवाणु के कारण होती है. यह आमतौर पर दूषित पानी या भोजन के माध्यम से फैलता है. हैजा के लक्षणों में शामिल हैं:

- उल्टी

- दस्त

- पेट में ऐंठन

- निर्जलीकरण

हैजा एक गंभीर बीमारी है जो अगर समय पर इलाज न किया जाए तो जानलेवा हो सकती है.