मकान की नींव खुदाई के दौरान मिली ‘कीमती चीज’, देखने वालों की लग गई भीड़, MP का ये शहर है कमाल

MP NEWS: मध्यप्रदेश के धार में लोग उस समय हैरान हो गए जब मकान की नींव की खुदाई चल रही थी और इस दौरान एक प्राचीन मूर्ति दिखाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP NEWS: मध्यप्रदेश के धार में लोग उस समय हैरान हो गए जब मकान की नींव की खुदाई चल रही थी और इस दौरान एक प्राचीन मूर्ति दिखाई दी. सूचना मिलने के बाद इस प्रतिमा को पुलिस अपने साथ ले गई. पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है. 

कभी राजा महाराजाओं सहित मुगलों की राजधानी रहे ऐतिहासिक शहर धार में आज भी खुदाई के दौरान कई चौंकाने वाली चीजें सामने आती हैं. इसके पूर्व शहर के ही चिटनीस चौक इलाके में मकान खुदाई के दौरान सोने की गिन्नियों से भरे मटके भी निकले थे, जिन्हें पुलिस ने मजदूरों से बरामद किया था. 

Advertisement

ऐसे निकली मूर्ति...

धार के नरसिंह चौपाटी जवाहर मार्ग क्षेत्र में पुराने मकान की नींव की खुदाई की जा रही थी, तभी खुदाई के दौरान मजदूरों को भारी पत्थर मिला, लेकिन पूरी तरह से खुदाई करने पर वह प्राचीन मुर्ति निकली. सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं मूर्ति को अपने कब्जे में लिया है. 

Advertisement


पुरातत्वविद करेंगे जांच

मूर्ति निकलने की खबर के बाद उसे देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया. बड़ी संख्या में शहरवासी मूर्ति देखने जवाहर मार्ग पहुंचे दूसरी ओर खबर मिलते ही धार तहसीलदार दिनेश कुमार उईके और कोतवाली थाना टीआई समीर पाटीदार मौके पर पहुंचे. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की निगरानी में मूर्ति को धार किले के म्यूजियम में सुरक्षित रखवाया गया है.

Advertisement

पहले भी निकल चुके हैं सोने के सिक्के 

यह पहला मौका नहीं है जब धार के ऐतिहासिक रजवाड़ा और इसके आसपास के क्षेत्र से खुदाई में पुरानी चीजें मिली हैं. इसके पूर्व भी चिटनीस चौक में मकान खुदाई के दौरान मजदूरों को सोने की गिन्नीयों से भरा मटका, पुराने सिक्के और अन्य चीजें भी मिली थी. मजदूरों में हुए आपसी विवाद के बाद पुलिस को सोना मिलने की जानकारी मिल गई थी, जिस पर पुलिस ने मजदूरों को गिरफ्तार कर सोने की गिन्नी बरामद कर कोषालय में सुरक्षित रखवाई थी. 

किस शताब्दी की है मूर्ति? 

हाल ही में खुदाई के दौरान मिली मूर्ति कौन सी शताब्दी और किस देवी-देवता की है इसको लेकर पुरात्‍तव विभाग के विशेषज्ञ जांच करेंगे. प्रशासनिक अधिकारियों ने खुदाई में मिली मूर्ति की पानी से सफाई कराने के बाद उसे सुरक्षित धार किले में रखवा दिया है. पुरातत्व विभाग के विशेषज्ञों की मदद से पता किया जाएगा कि यह मूर्ति कौन सी शताब्दी और किस देवी-देवता की है. 

ये भी पढ़ें- खेत में खजाना! दूर-दूर से खुदाई करने पहुंच रहे लोग, जानें कहां का है मामला

Topics mentioned in this article