MP NEWS: ओवर रेट में दुकानदार दे रहा था DAP, हो गया तगड़ा एक्शन

MP NEWS: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में शुक्रवार को खाद की कालाबाजारी के खेल को बेनकाब करते हुए उप संचालक कृषि ने दो दुकानों पर कार्रवाई की. ओवर रेट में खाद की बिक्री करने पर मैहर जिले के दो दुकानदारों से लगभग 365 बोरी खाद जब्त कर ली गई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP NEWS: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में शुक्रवार को खाद की कालाबाजारी के खेल को बेनकाब करते हुए उप संचालक कृषि ने दो दुकानों पर कार्रवाई की. ओवर रेट में खाद की बिक्री करने पर मैहर जिले के दो दुकानदारों से लगभग 365 बोरी खाद जब्त कर ली गई. 

जानकारी के अनुसार, मैहर जिले के दौरे पर डिप्टी डायरेक्टर कृषि मनोज कश्यप पहुंचे. इस दौरान पवन ट्रेडर्स और चंचल ट्रेडर्स की दो दुकानों में सुबह से खाद की बिक्री की जा रही थी. दोपहर में जब टीम जांच के लिए पहुंची तभी दुकानदारों ने दुकान बंद कर दी और वहां से निकल गए. डीडीए सतना ने मामले की सूचना कलेक्टर मैहर रानी बाटड को दी. इसके बाद एडीएम शैलेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और कार्रवाई के निर्देश दिए.

Advertisement

लावारिस मिली बोरियां

अपर कलेक्टर मैहर शैलेन्द्र सिंह और उप संचालक कृषि मनोज कश्यप द्वारा मैहर नगर की उर्वरक दुकानों में किये गये संयुक्त भ्रमण के दौरान उर्वरक दुकानों के सामने सडक पर लावारिस रूप से संग्रहित 365 बैग उर्वरक जब्त किया गया है. इनमें मैहर-कटनी रोड पर पुराने विश्राम गृह के समीप मेसर्स चंचल ट्रेडर्स के सामने लावारिस पाया गया 183 बैग उर्वरक जब्त किया गया है. इसी प्रकार 182 बैग उर्वरक पवन ट्रेडर्स के सामने सडक पर लावारिस पाई गई है. कुल मिलाकर 365 बैग आदान को जब्त कर अधिकारियों द्वारा जब्त शुदा आगामी आदेश तक शासकीय कृषि प्रक्षेत्र गहवरा फार्म मैहर में भंडारित करने के निर्देश दिये गये हैं. 

Advertisement

कौन-कौन सी थी खाद

अधिकारियों के संयुक्त भ्रमण में जब्त किये उर्वरक में पवन ट्रेडर्स के सामने सडक पर डीएपी नवरत्ना 24 बैग, पोटास नेचुरल 50 बैग, यूरिया इफको 45 बैग, एनपीके 12:32:16, एग्रो फॉस 5 बैग, एनपीके 20:20:13, कृष्णा फॉसफेम 46 बैग और एसएसपी 12 बैग मिलाकर 182 बैग शामिल है. इसी प्रकार मेसर्स चंचल ट्रेडर्स कटनी रोड पुराने विश्राम गृह के बगल में सडक पर लावारिस पाये गये एनपीके 16:16:16, ग्रमोर 31 बैग, एएसपी 20:20:13, आईपीएल 50 बैग, सारथी गोल्ड आर्गेनिक 12 बैग और 44 बैग, भू-वरदान 5 बैग, एमओपी आईपीएल 4 बैग, यूरिया इफको 12 बैग, डीएपी आईपीएल 25 बैग मिलाकर कुल 183 बैग जब्त किये गये हैं. 

Advertisement

किसान ने खोली ओवर रेट की पोल

मैहर जिले के इटमा गांव निवासी किसान सोमदास कुशवाहा पवन ट्रेडर्स में डीएपी खाद लेने पहुंचे थे. इस दौरान उनसे तीन बोरी खाद के लिए 45 सौ रुपए लिए गए. ऑटो लेकर पहुंचे तब उन्हें कोई खाद नहीं दी गई. काफी देर तक इंतजार करने के बाद शाम को खाद देने के लिए कहा. इस बीच टीम मौके पर पहुंच गई. टीम के सामने किसान ने अपनी पीड़ा व्यक्त की. जिसके बाद अब दुकान संचालक पर एफआईआर का खतरा भी मंडरा रहा है. 

जांच कर एफआईआर कराएंगे: मनोज कश्यप

मैहर की दो फर्मों में बिना स्टॉक के खाद विक्रय करते पाए जाने पर डीडीए मनोज कश्यप ने कहा कि प्रथमदृष्टया खाद को जब्त कर सरकारी गोदाम में स्टॉक कराया गया है. दुकानदारों के द्वारा सड़क पर लावारिस स्थिति में खाद बेची जा रही थी. जिसके संबंध में उनसे जवाब लिया जाएगा. ओवर रेट पर खाद बेचने की शिकायत मिली है. जांच के बाद उन पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें- शर्मनाक! पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बदले सरकारी डॉक्टर ने मांगी 50 हजार रुपये की रिश्वत, मामला दर्ज

Topics mentioned in this article