Shahdol: ASI की मौत के बाद खानापूर्ति में जुटा प्रशासन, रेत की अवैध-ओवरलोड गाड़ियों पर की कार्रवाई

MP Latest News: शहडोल में रेत माफियाओं द्वारा एएसआई की हत्या के बाद प्रशासन अवैध खनन और ओवरलोड गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गया है. रविवार को प्रशासन ने चेकिंग के दौरान 21 से अधिक गाड़ियों को जब्त किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने रविवार को ओवरलोडेड गाड़ियों पर कार्रवाई की.

Action Against Sand Mafia: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) में शनिवार रात अवैध रेत खनन (Illegal Sand Mining) के खिलाफ कार्रवाई करने गए एएसआई की मौत के बाद प्रशासन खानापूर्ति करने में जुट गया है. जिला प्रशासन (District Administration Shahdol) के नींद से जागने के बाद रविवार को पुलिस (Shahdol Police) और राजस्व विभाग की टीम ने अवैध और ओवरलोड गाड़ियों पर कार्रवाई की. इस दौरान प्रशासनिक अमले ने अवैध रेत और ओवरलोड रेत (Overloaded Sand Vehicle Seized) का परिवहन करते 21 से अधिक हाईवा जब्त किए. इसके साथ ही प्रशासन ने तीन पोकलेन मशीन भी जब्त की. 

बता दें कि शनिवार की रात शहडोल जिले के ब्यौहारी में अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गए एएसआई को खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर से रौंद दिया था. जिसमें एएसआई की मौत हो गई थी. इसी के बाद अब प्रशासन रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर खानापूर्ति में जुट गया है.

Advertisement

चेकिंग के दौरान गाड़ी छोड़कर फरार हुए ड्राइवर

शहडोल के पुलिस, राजस्व और माइनिंग विभाग की टीम ने रविवार को पसगढ़ी और बोडीहा में चेकिंग के दौरान 21 से अधिक रेत से भरे हाइवा वाहनों को सड़क पर रोककर कार्रवाई की. इस दौरान अधिकांश हाईवा के ड्राइवर फरार हो गये. वहीं खदान के बाहर 3 पोकलेन मशीन भी मिली. पुलिस ने वाहनों को जब्त किया, जिसके बाद इन्हें ब्यौहारी थाने लाया गया. इस दौरान अधिकांश हाइवा में ओवरलोड रेत भरी पाई गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Bulldozer Justice: एक ही दिन में हुआ ऐसा 'न्याय', ASI को रौंदने वाले ट्रैक्टर चालक और रेत माफिया के घरों को किया गया ध्वस्त

Advertisement

यह भी पढ़ें - इंदौर में बम की मौजूदगी में विजयवर्गीय ने दलबदलुओं को बताया कचरा, बोले-भाजपा डस्टबिन नहीं, जो कोई भी आ जाए