CM मोहन यादव लाडली बहनों के खातों में आज डालेंगे ₹1576.61 करोड़, 15 जनवरी तक महिला सशक्तिकरण सप्ताह

CM Mohan Yadav: महिला सशक्तिकरण सप्ताह के दौरान विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिला स्तर पर लाडली लक्ष्मी (Ladli Lakshmi) फ्रेंडली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा, प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Examinations) में चयनित बालिकाओं का सम्मान, शौर्य दल (Shaurya Dal) के सदस्य जिन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया हो उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश में पिछले कुछ महीनों से 10 तारीख का इंतजार रहता है. 10 तारीख के पहले ही शहरों में इस बात के बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग लग जाते हैं कि 10 तरीख आ रही है. दरअसल, हर महीने इस तारीख को लाडली बहना योजना (Chief Minister Ladli Behna Yojana) की किस्त हितग्राहियों यानी कि लाडली बहनों के खातों में ट्रांसफर की जाती है. आज 10 तारीख है, इस बार मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) द्वारा राज्य में 10 से 15 जनवरी 2024 तक महिला सशक्तिकरण सप्ताह (Women Empowerment Week) मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (MP CM Dr Mohan Yadav) द्वारा लाड़ली बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ रूपये अंतरित करने से होगी. सीएम डॉ मोहन यादव आज बुधवार को सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कॉन्वेंशन सेंटर (Kushabhau Thackeray Convention Center) में लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से राशि भेजेंगे.

जिला स्तर पर पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा

महिला सशक्तिकरण सप्ताह के दौरान विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिला स्तर पर लाडली लक्ष्मी (Ladli Lakshmi) फ्रेंडली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जायेगा, प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Examinations) में चयनित बालिकाओं का सम्मान, शौर्य दल (Shaurya Dal) के सदस्य जिन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया हो उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा ऐसी बालिकाएं जिनके द्वारा सूचना दी जाकर स्वयं का बाल विवाह (Child Marriage) रोका गया हो, को भी सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) 12 जनवरी के अवसर पर सभी सीसीआई (CCI), संप्रेक्षण गृह, वन स्टॉप सेंटर (One Stop Centres), स्वाधार गृह में योग दिवस (Yoga Day) पर सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar) किया जाएगा.

सभी 52 जिलों के 57 वनस्टॉप सेंटर अन्तवासियों परार्मश सत्र आयोजित कर "घरेलू हिंसा की पीड़िता के लिये सहायता योजना" की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा महिला हेल्पलाइन 181 (Women's Helpline 181) एवं मुख्यमंत्री सशक्तिकरण योजना (Chief Minister's Empowerment Scheme) पर रेडियो पर चर्चा, समस्त जिलों के बाल गृहों में बच्चों को पॉक्सो अधिनियम (POCSO Act) की जानकारी प्रदान कर "गुड टच-बैड टच" (Good Touch-Bad Touch) विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता तथा विशेषज्ञों और पुलिस साइबर सेल (Police Cyber Cell) के माध्यम से साइबर सुरक्षा (Cyber Security) विषय पर शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : राम भक्ति पर हमारा कोई कॉपीराइट नहीं, भगवान राम और हनुमान बीजेपी नेता नहीं हैं : उमा भारती

Advertisement