MP Monsoon 2025 Returns: मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक (MP Monsoon 2025) दिए हुए 106 दिन हो गए हैं और अब बारिश अंतिम दौर में है. वहीं प्रदेश के 12 जिलों से इसकी विदाई भी हो चुकी है, लेकिन इस बीच कई इलाकों में अभी भी तेज बारिश देखने को मिल रही है. हालांकि अब जल्द ही पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई हो जाएगी. बता दें कि प्रदेश में 16 जून 2025 को बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में सबसे पहले मानसून की दस्तक हुई थी. वहीं आखिरी में भिंड और मऊंगज पहुंचा था.
MP के इन 12 जिलों से मानसून ने ली विदाई
मध्य प्रदेश के 12 जिलों से मानसून पूरी तरह से विदा हो चुका है. इनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, आगर-मालवा, नीमच, शिवपुरी, गुना, मंदसौर और रतलाम शामिल हैं. इसके अलावा उज्जैन, राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से से मानसून की विदाई हो चुकी है. बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते कुछ सालों से अक्टूबर मध्य तक मानसून की विदाई हो जाती है.
मानसून की वापसी से पहले MP में भारी बारिश का अलर्ट
प्रदेश के 12 जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने कई इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल और इंदौर में आज यानी 29 सितंबर को बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश के कई इलाकों में दशहरे पर भी बारिश होने की संभावना है, जिसमें राजधानी भोपाल भी शामिल है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में एक नया सिस्टम एक्टिव हो गया है, जिसके चलते बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा एक अक्टूबर को एक और सिस्टम एक्टिव होगा.