MP-CG के सीएम ने बजट के बांधे तारीफों के पुल, कांग्रेस ने बताया निराशाजनक

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया, जिसे कांग्रेस ने निराशाजनक बताया है. वहीं, एमपी और छत्तीसगढ़ के सीएम ने बजट की तारीफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, एमपी कांग्रेस अध्यक्ष और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव.

Budget 2025-26: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश किया. जिसकी मध्य प्रदेश के सीएम और छत्तीसगढ़ के सीएम ने जमकर तारीख की है. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने इसे निराशाजनक वाला बजट बताया है.

विकसित भारत के संकल्पों को सिद्ध करने वाला बजट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Madhya Pradesh CM Mohan Yadav) ने कहा कि पीए मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 विकसित भारत के संकल्पों को सिद्ध करने वाला है. यह कल्याणकारी, सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट देश के गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समग्र विकास के साथ स्टार्टअप्स, इनोवेशन तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विभिन्न क्षेत्रों को समाहित करते हुए, अंत्योदय की भावना और नवोन्मेष की नव-दृष्टि से परिपूर्ण है.

Advertisement

140 करोड़ देशवासियों के कल्याण तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री का हार्दिक अभिनंदन!

Advertisement

ये भी पढ़ें- Income Tax Regime: इनकम टैक्स में अब 12 लाख तक छूट, इससे ज्यादा है आमदनी तो समझिए टैक्स का गणित

Advertisement

देश के हर व्यक्ति का सपना होगा पूरा

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय (CG CM Vishnu Deo Sai) ने बजट पर कहा, देश के हर व्यक्ति का सपना पूरा करने वाला बजट है. मैं प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री को बधाई देता हूं. ऐसा बजट भाजपा ही प्रस्तुत कर सकती है. माध्यम वर्ग को राहत मिली है, कभी कांग्रेस सरकार में दो लाख में टेक्स देना होता था, अब 12 लाख तक टैक्स नहीं देना होगा.

इससे मध्य वर्ग की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. किसानों के लिए यह बजट वरदान साबित होगा. किसान क्रेडिट कार्ड तीन से पांच लाख किया गया है. इससे छत्तीसगढ़ के किसानों को लाभ होगा. मत्स्य मशु पालन में भी लाभ मिला रहा है. स्वास्थ्य में भी क्रांतिकारी घोषणा हुई है. 200 कैंसर डे केयर सेंटर खुलेंगे, आधार भूत संरचना के लिए डेढ़ करोड़. आदिवासी महिलाओं के लिए लोन का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें- Union Budget 2025: वित्त मंत्री सीतारमण ने 8वीं बार पेश किया बजट, यहां जानें सबकुछ

'मित्रों की झोली भरेंगे'

मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट किया है और भाजपा सरकार पर तंज कसा है.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री ने बजट को बताया निराशाजनक

बजट पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. धनेंद्र साहू ने इस बजट को निराशाजनक बजट बताया है. उन्होंने कहा बजट में कि गरीबों, मजदूरों, किसानों और छोटे व्यवसाइयों को कोई राहत नहीं मिली है. उन्होंने इनकम टैक्स में दी गई राहत को सही फैसला बताया है.

Topics mentioned in this article