MP MLA Rest House: भोपाल में तैयार होगा नया विधायक विश्रामगृह, CM मोहन आज करेंगे भूमिपूजन,जानें इसकी खासियत

MLA New Rest House: साल 1958 में भोपाल के अरेरा हिल्स पर पुराना विधायक विश्रामगृह बना था, लेकिन अब इस फ्लैट में बारिश का पानी टपकता है. वहीं दीवार और छत की प्लास्टर भी झड़ कर गिर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh MLA Rest House: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में विधायकों के लिए अब नया विधायक विश्रामगृह तैयार (MLA Rest House) होगा. आज यानी 21 जुलाई को मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) विधायक विश्राम गृह के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे. 

159.13 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा विधायक विश्रामगृह

यह विश्रामगृह पुराने भवनों की जगह बनेगा, जो अब जर्जर हालत में हैं. बता दें कि विधायक विश्राम गृह परियोजना पर लगभग 159.13 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. 

पुराना विधायक विश्रामगृह अब जर्जर हालत में

अरेरा हिल्स पर बना पुराना विधायक विश्रामगृह साल 1958 में बना था. अब इनमें बारिश का पानी टपकता है. इसके अलावा प्लास्टर भी झड़ रहा है. इतना ही नहीं इसमें जरूरी सुविधाओं की कमी है, इसलिए राज्य सरकार ने 10 महीने पहले 102 नए फ्लैट्स बनाने का फैसला लिया था.

नए विधायक विश्रामगृह की खासियत

नए फ्लैट्स उसी जगह पर बनाए जाएंगे, जहां अभी पुराना पारिवारिक खंड और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है. हर फ्लैट करीब 2600 वर्गफुट में होगा, जिसमें तीन बेडरूम, ड्राइंग रूम, किचन, वॉशरूम, कार्यालय, निजी स्टाफ और सुरक्षा गार्ड (PSO) के लिए अलग कक्ष होंगे. बता दें कि सभी बेडरूम फर्नीचर सहित तैयार किए जाएंगे.

Advertisement

कुल 5 ब्लॉक बनाए जाएंगे. हर ब्लॉक 10 मंजिला होगा. वहीं निर्माण कार्य के दौरान प्राकृतिक रोशनी, हवा और हरियाली का भी ध्यान रखा जाएगा. इसके अलावा परिसर में सोलर एनर्जी का उपयोग किया जाएगा. वहीं पेड़ को काटने की बजाय हटाने उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़े: सिद्धखोल जलप्रपात का नजारा हुआ खूबसूरत, पर्यटकों की लगी भीड़, जान जोखिम में डाल पहाड़ से छलांग लगा रहे पर्यटक

Advertisement

ये भी पढ़े: Kohinoor: भारत के इस खदान से निकला था कोहिनूर, मुर्गी के छोटे अंडे के बराबर था इसका आकार

Topics mentioned in this article