आशा कार्यकर्ताओं ने खून से CM मोहन को लिखा पत्र, अब वेतन की लड़ाई सड़कों पर, तीसरे दिन भी जारी रहा धरना-प्रदर्शन

Maihar Asha workers Protest: बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता सिविल अस्पताल अमरपाटन के सामने धरना-प्रदर्शन प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Latest Hindi News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर जिले (Maihar) में आशा कार्यकर्ता और आशा सहयोगी महिलाओं का तीसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम खून से पत्र लिखकर विरोध जताया. दरअसल, वेतन भुगतान न होने से आक्रोशित आशा कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है. आशा  कार्यकर्ता मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के बैनर तले आंदोलन कर रहीं है.

खून से पत्र लिखकर जताया विरोध 

छह माह से वेतन न मिलने के कारण उत्पन्न आर्थिक और पारिवारिक समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराने के उद्देश्य से यह पत्र बीएमओ डॉ. आर.के. सतनामी को सौंपा गया. धरना-प्रदर्शन के तीसरे दिन बड़ी संख्या में आशा और आशा सहयोगी महिलाएं सिविल अस्पताल अमरपाटन के सामने जमीन पर बैठकर शांतिपूर्ण ढंग से धरने पर रहीं. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की.

संकट में ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाएं

प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना था कि लंबे समय से मानदेय नहीं मिलने के कारण उनके सामने रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी कठिन हो गया है, जिससे परिवार का भरण-पोषण प्रभावित हो रहा है.

आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि वो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं. गर्भवती महिलाओं की देखभाल, टीकाकरण, स्वास्थ्य सर्वे और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है, इसके बावजूद उन्हें समय पर मानदेय नहीं मिलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. इसी पीड़ा और मजबूरी को दर्शाने के लिए उन्होंने खून से पत्र लिखकर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का कदम उठाया.

Advertisement

बीएमओ आशा कार्यकर्ताओं को दिया आश्वासन

इधर, बीएमओ डॉ. आर.के. सतनामी ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए पत्र को स्वीकार करते हुए आशा व आशा सहयोगी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को उच्च स्तर तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिनों के भीतर वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी कराने का प्रयास किया जाएगा. आश्वासन के बावजूद आशा कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक वेतन का भुगतान नहीं हो जाता तब तक  आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: आस्था की अनूठी मिसाल... 9 साल का इंतजार, 22000 परिवारों की श्रद्धा का गवाह है ये भव्य राम मंदिर, ऐसे बनकर हुआ तैयार

Advertisement

ये भी पढ़ें: MP Subedar-SI Exam 2025 Admit Card: एसआई और सूबेदार भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Topics mentioned in this article