Burhanpur Accident: मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर भीषण हादसा, एक युवक की मौत, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

Burhanpur Road Accident: मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा भीषण हादसा हो गया. यहां डीजे वाहन पलटने से एक दर्जन से अधिक युवक घायल हो गए, जबकि एक युवक की मौके पर मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh-Maharashtra border Burhanpur Accident: बुरहानपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा भीषण हादसा (Madhya Pradesh-Maharashtra border Road Accident) हो गया. यहां डीजे वाहन पलटने से एक दर्जन से अधिक युवक घायल हो गए, जबकि एक युवक की मौके पर मौत हो गई. सभी घायलों को डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया. यह हादसा शाहपुर थाना क्षेत्र के मध्य प्रदेश-माहाराष्ट्र सीमा के जसोन्दी गांव के पास जलगांव जामोद रोड पर हुआ है.

MP-महाराष्ट्र सीमा पर अनियंत्रित होकर पलट गया डीजे वाहन

जानकारी के अनुसार, सभी घायल युवक बुरहानपुर के दापोरा बोरसल गांव के रहने वाले हैं. ये सभी दुर्गा विसर्जन के चलते महाराष्ट्र में डीजे बजाने गए थे. इस हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी गई और सभी घायलों को डायल 112 से अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

एक युवक की मौत, 10 से अधिक लोग घायल

बताया जा रहा है कि डीजे वाहन का ब्रेक फेल हो गया, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में एक दर्जन से अधिक युवक घायल हो गए, जबकि एक युवक की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.

लौटते वक्त हुआ ये हादसा

घायल युवक ने बताया कि सभी लोग बोरसल और दा पोरा गांव के रहने वाले हैं और वो महाराष्ट्र के जलगांव जामोद में देवी वीसर्जन में डीजे बजाने का काम करने गए थे, लेकिन लौटते वक्त अचानक उनका वाहन पलट गया, जिससे यह घटना हुई है.

Advertisement

चीख पुकार मची

112 डायल वाहन के आरक्षक जितेंद्र डांगोड़े ने बताया कि हमें हादसे की सूचना मिली. मौके पर पहुंचे तो देखा कि सभी घायल सड़क पर पड़े थे और वाहन पलटा हुआ था. संभावाता वाहन के ब्रेक फैल होने के कारण ये हादसा हुआ. हमारी अन्य डायल 112 वाहन ने सभी घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया, जिनका उपचार किया जा रहा है. पूरे मामले की जांच शाहपुर पुलिस कर रही है.

स्थानीय ग्रामीणओं ने बताया कि यह घाट क्षेत्र मार्ग है. यहां अक्सर वहनों के अनियंत्रित होने पर ऐसे हादसे होते रहते हैं. बता दें कि सूचना के बाद मृतक और घायलों के परिजन घटनास्थल पहुंचे, जिसके बाद वहां चीख पुकार मच गई.

Advertisement

ये भी पढ़े: चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रतिबंधित था Cough Syrup... फिर भी बेचा गया, SFDA ने एकत्र किए 13 सैंपल, MP में 9 बच्चों की मौत

Topics mentioned in this article