Hi-tech court ready in Rewa : मध्य प्रदेश का सबसे हाईटेक न्यायालय रीवा में बनकर तैयार हो गया है. अब इसके लोकार्पण की तैयारी की जा रही है. जिसके लिए 4 मई का दिन मुकर्रर किया गया है. इस दिन रीवा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, सहित सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के कई न्यायाधीश मौजूद रहेंगे.
उद्घाटन के पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने नए बने भवन का दौरा किया, और जो भी खामियां नजर आई उनको दुरुस्त करने का निर्देश अधिकारियों को जारी किया है. रीवा में बने इस आधुनिक नवीन न्यायालय भवन को 95.93 करोड़ की लागत से तैयार किया गया. इसमें तीन प्रमुख ब्लॉक बनाए गए.
अधिवक्ता ब्लॉक में 294 चैंबर तैयार
मुख्य भवन में 40 कोर्ट रूम और न्यायाधीशों के चैंबर है. अधिवक्ता ब्लॉक में 294 चैंबर तैयार किए गए है, सर्विस बिल्डिंग में बैंक, एटीएम , पोस्ट ऑफिस और मेडिकल सुविधा जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, परिसर में 750 अधिवक्ताओं के लिए 36 बैठक हाल, पक्षकारों के लिए विश्राम व्यवस्था बनाई गई है. नए भवन के लोकार्पण पर अधिवक्ता संघ ने खुशी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें- Kachcha Chittha: भोपाल कॉलेज रेप और ब्लैकमेल कांड के सातों दरिंदों की कुंडली, जानें, कैसे चंगुल में फंसी छात्राएं?
मिलेगी ये सुविधाएं
उन्होंने कहा है नए भवन में सुविधाएं ज्यादा हैं. अधिवक्ताओं के बैठने, वाहनों के पार्किंग सहित कैंटीन की भी सुविधा मिलेगी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र पांडे चाहते हैं. इस मौके पर रीवा के तमाम वकील वह चाहे किसी भी कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं. न्यायालय के उद्घाटन के मौके पर न्यायालय परिसर में जरूर पहुंचे.
ये भी पढ़ें-Controversy : आंगनबाड़ी निर्माण को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने पटवारी को पीटा; ऐसे बची जान