MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 2028 तक गरीबी को खत्म करने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए सरकार ने एक योजना बनाई है, जिस पर काम शुरू होगा. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में गरीब कल्याण मिशन-2028 को लागू करने का निर्णय लिया गया. इस मिशन का मकसद राज्य के गरीब और वंचित लोगों को सशक्त बनाना है. 2025 तक हर गरीब तक पहुंचकर उसकी समस्याओं को हल करने पर जोर दिया जाएगा. मंत्री ने मछुआरों की आय बढ़ाने के लिए बनाई गई नीति का भी जिक्र किया. इसके तहत पता लगाया जाएगा कि किस मछली की मांग अधिक है और मछुआरों को उस मछली के पालन का प्रशिक्षण देकर उनकी आय बढ़ाई जाएगी.
किए जाने ये बड़े काम
गरीबी उन्मूलन के लिए कई पहलुओं पर काम होगा, जैसे महिलाओं और बच्चों के पोषण, स्कूली शिक्षा, भोजन और पेयजल की उपलब्धता. सरकार की मौजूदा योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू किया जाएगा. इसके अलावा डायल 100 के नए इंटीग्रेटेड सिस्टम पर 1,565 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह योजना जल्द शुरू होगी और इसका लाभ गांव-गांव तक पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें :
• ब्राह्मण 4 बच्चे पैदा करें, ₹1 लाख का मिलेगा इनाम ! MP में राज्य मंत्री विष्णु राजौरिया का ऐलान
• सामने आया पत्रकार मुकेश चंद्राकर के कत्ल का पूरा सच ! SIT ने खोल दी हत्याकांड की परतें
• BJP विधायक के बेटे की शादी में एक नहीं, 61 दुल्हनें हुई विदा ! लोग बोले- नेता हो तो ऐसे
राज्य के हर जिले में बैंड शुरू करने का भी ऐलान किया गया है. इसके लिए 932 पद बनाए गए हैं. साथ ही, फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां चल रही हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव इस महीने जापान की यात्रा पर भी जाएंगे.