Gehu Kharidi: स्लॉट बुकिंग से तीन गुना ज्यादा वेयरहाउसों में मिला गेहूं का भंडारण, कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

Gehu Kharidi Centre: एमपी के सीहोर में अनोखा मामला सामने आया है, जहां स्लॉट बुकिंग के मुकाबले गेहूं का भंडारण तीन गुना पाया गया है. कलेक्टर ने मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीहोर में वेयरहाउस के स्लॉट बुकिंग से तीन गुना अधिक भंडारण

Sehore News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं (Gehu Kharidi on MSP) खरीदी कार्य जारी है. सरकार के निर्देशानुसार, जिले में 15 मार्च से 5 मई तक गेंहू उपार्जन का कार्य किया जा रहा है. उपार्जन (Earning) के लिए जिले में उपार्जन केंद्र भी निर्धारित किए गए हैं. लेकिन, खरीदी केंद्रों पर अनियमितताएं और गड़बड़ियां देखने को मिल रही हैं. वेयरहाउस (Gehu Warehouse) संचालक उपार्जन नीति का जमकर मखौल उड़ा रहे हैं.

स्लॉट बुकिंग से कई गुना अधिक गेहूं केंद्रों पर डंप करके रखा जा रहा है. बिना सर्वेयर के गुणवत्ताहीन गेहूं भी खरीदा जा रहा है. मामले में शिकायत के बाद कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया है. खरीदी केंद्र पर अनियमितता पाई जाने पर कलेक्टर ने दो वेयरहाउस संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. इनसे दो दिनों में जवाब मांगा गया है.

Advertisement

सीहोर में गेहूं वेयरहाउस में स्लॉट से तीन गुना अधिक भंडारण

कलेक्टर को मिली थी शिकायत

दरअसल, शिकायत मिली थी कि स्लॉट बुकिंग से कई गुना ज्यादा गेहूं वेयरहाउस संचालन भंडारण कर रहे हैं. इसके बाद कलेक्टर ने जांच दल गठित कर निरीक्षण के निर्देश दिए थे. तीन सदस्यीय दल ने निरीक्षण के दौरान ग्राम चरनाल स्थित बद्रीनाथ और ग्राम छतरपुरा स्थित रामानुज वेयरहाउस में स्लॉट बुकिंग से तीन गुना गेहूं पाया था. जिसके बाद टीम ने कलेक्टर बाला गुरु को अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

Advertisement

बद्रीनाथ वेयर हाउस पर 900 मीट्रिक टन के स्लॉट बुक थे, जबकि यहां पर 3100 मैट्रिक टन गेहूं टीम को मिला. वहीं रामानुज वेयरहाउस पर 1200 मैट्रिक टन के स्लॉट बुक थे, जबकि यहां 2200 मैट्रिक टन गेहूं भंडारण कर रखा गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- देश में GST Revenue वृद्धि दर में अग्रणी राज्य बना छत्तीसगढ़, मार्च में पहली बार 2000 करोड़ से अधिक हुआ मासिक संग्रह

शाखा प्रबंधक को भी कारण बताओ नोटिस जारी

श्यामपुर के उपार्जन केंद्रों में अनियमितताएं पाए जाने, भौतिक सत्यापन के लिए चाही गई जानकारी प्रस्तुत नहीं करने, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने और उपार्जन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर बालागुरू के. ने श्यामपुर MPWLC के शाखा प्रबंधक प्रेमनारायण केसरिया को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है. प्रेमनारायण केसरिया को दो दिनों में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. स्पष्टीकरण प्रस्तुत ने करने की स्थिति में उनके विरूद्ध सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए आधीरात को घर के अंदर घुसे, फिर नाबालिग लड़की को उठाकर ले गए बदमाश

Topics mentioned in this article