Elephants Attack: बीटीआर के बाहर जंगली हाथियों का आतंक, बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला

MP Elephants Attack: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) के बफर जोन के बाहर शनिवार को जंगली हाथियों के हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जहां इस सप्ताह तीन दिनों में 10 हाथी मर चुके हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Elephants Attack: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) के बफर जोन के बाहर शनिवार को जंगली हाथियों के हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जहां इस सप्ताह तीन दिनों में 10 हाथी मर चुके हैं. 

मृतक की पहचान रामरतन यादव (65) के रूप में हुई है. बीटीआर के अधिकारी ने कहा, "आज सुबह जब वह रिजर्व के बाहर शौच के लिए गया था, तो जंगली हाथियों ने उसे कुचलकर मार डाला." उमरिया के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) विवेक सिंह ने पीटीआई को फोन पर बताया कि यह घटना देवरा गांव में हुई. 

Advertisement

बीटीआर में दस हाथियों की मौत

इस सप्ताह की शुरुआत में तीन दिनों के अंतराल में बीटीआर में दस हाथियों की मौत हो चुकी है.  मंगलवार को रिजर्व (बीटीआर) के खितोली रेंज के अंतर्गत सांखनी और बकेली में चार जंगली हाथी मृत पाए गए, जबकि बुधवार को चार और गुरुवार को दो की मौत हो गई. अधिकारियों ने पहले बताया था कि 13 सदस्यों वाले झुंड में से अब केवल तीन हाथी ही जीवित हैं. 

Advertisement

‘बीटीआर में पहले कभी ऐसा नहीं देखा गया' 

जब उनसे पूछा गया कि क्या व्यक्ति को बाकी तीन हाथियों ने मारा है, तो अधिकारी ने कहा कि उनकी पहचान का पता लगाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि यह जांच के बाद ही पता चलेगा. बीटीआर के एक अन्य ग्राउंड ड्यूटी अधिकारी ने कहा कि झुंड के तीन बचे हुए हाथी कटनी जिले के वन क्षेत्र की ओर बढ़ते देखे गए. वन अधिकारी ने कहा, "यह गतिविधि असामान्य है क्योंकि बीटीआर में पहले कभी ऐसा नहीं देखा गया था." बीटीआर पूर्वी मध्य प्रदेश के उमरिया और कटनी जिलों में फैला हुआ है. 
यह भी पढ़ें : इस बार 'सलमान' व 'शाहरुख' से मंहगा निकला 'लॉरेंस' , मुगलकाल से Chitrakoot में लग रहा है गधों का मेला

Advertisement
Topics mentioned in this article