MP Vidhan Sabha Election Results: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे (Madhya Pradesh Election Results 2023) रविवार, 3 दिसंबर को आ गए हैं. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अपने परिवार वालों के साथ समय बिताते हुए नजर आए.
सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना और दोनों बेटों के साथ भोजन करते हुए.
सीएम शिवराज सिंह अपनी पत्नी साधना (Sadhana) और दोनों बेटों के साथ भोजन करने भोपाल (Bhopal) के एक होटल में पहुंचे, जहां वो अपने परिवार के साथ फुर्सत के पल बिताते हुए नजर आए.
कूल अंदाज में नजर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ भोपाल के एमपी नगर स्थित एक होटल पहुंचे, जहां सीएम अपनी पत्नी साधना और दोनों बेटों के साथ भोजन किया. इस दौरान सीएम चौहान कूल अंदाज में नजर आए.
ये भी पढ़े: हार के बाद कमलनाथ ने दिखाई दरियादिली, शिवराज से मिलने पहुंचे सीएम हाउस
बीजेपी को मध्य प्रदेश में मिली 163 सीटें
बता दें की रविवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आए हैं. प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड जीत मिली है. बीजेपी को 163 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को 66 सीटें हाथ लगी है.