विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2023

MP Election Re-polling 2023: अटेर विधानसभा के किशुपुरा मतदान केंद्र पर 2 बजे तक 45  प्रतिशत मतदान

MP Election Re-polling 2023: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 71 किशूपुरा नंबर-3 पर  पुनर्मतदान जारी है. वहीं इस केंद्र -3 पर 2 बजे तक 45  प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 

MP Election Re-polling 2023: अटेर विधानसभा के किशुपुरा मतदान केंद्र पर 2 बजे तक 45  प्रतिशत मतदान
किशुपुरा मतदान केंद्र पर 2 बजे तक 45  प्रतिशत मतदान.

MP Election Re-polling 2023: मध्य प्रदेश के भिंड (Bhind Repolling) जिले के अटेर विधानसभा (Ater Assembly) क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 71 किशूपुरा नंबर-3 पर मंगलवार को पुनर्मतदान जारी है. वहीं इस केंद्र -3 पर 2 बजे तक 45  प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग की ओर से पुनर्मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.  वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई. यह शाम छह बजे तक चलेगी. इस बूथ पर 1103 वोटर हैं.  567 पुरुष मतदाता (Male Voters) और 536 महिला मतदाता (Female Voters) अपने मत का इस्तेमाल करेंगे.

बूथ कैप्चरिंग की शिकायत के बाद कराई जा रही रि-पोलिंग

बता दें कि मध्य प्रदेश में वोटिंग को लेकर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे, इसके बावजूद भिड़ जिले की अटेर विधानसभा सीट से बूथ कैप्चरिंग की शिकायत सामने आई थी. वहीं मामला सामने आने  के बाद मंगलवार के दिन रि पोलिंग कराई जा रही है. साथ ही वोटिंग के दौरान सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है. 

82 साल की वृद्ध महिला राम बेटी बाई ने डाला वोट

अटेर विधानसभा सीट के किशुपुरा मतदान केंद्र पर आज फिर से मतदान हो रहा है. दरअसल, यहां 17 नवंबर को हुए मतदान की गोपनीयता भंग हो गई थी. ऐसे में आज हो रहे मतदान में भी महिला, युवा सहित बुजुर्गों में बी काफी उत्साह दिख रहा है. किशुपुरा में 82 साल की वृद्ध महिला राम बेटी बाई ने भी वोट डाला. वो अपने पोते के साथ गोदी में उठकर आई और उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

ये भी पढ़े: Rajasthan Congress manifesto: चुनाव से 3 दिन पहले कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, सरकार आते ही जातीय जनगणना

मध्य प्रदेश में इस बार 76 प्रतिशत हुए मतदान

एमपी की सभी 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी. वहीं निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस बार प्रदेश में मतदान प्रतिशत 76 दर्ज किया गया.

ये भी पढ़े: Jheeram Attack: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ पुलिस कर सकेगी साजिश की जांच, NIA को लगा झटका

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close