MP Election : भिंड के इस पोलिंग बूथ पर 21 नवंबर को दोबारा पड़ेंगे वोट, नए सिरे से की गईं तैयारियां

मतदान के लिए आयोग की ओर से जारी 12 पहचान पत्रों में से किसी भी एक पहचान पत्र को मतदान केंद्र पर लाना होगा, तभी मतदान किया जा सकेगा. मतदान केंद्र में कोई भी व्यक्ति मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भिंड के इस बूथ पर दोबारा पड़ेंगे वोट (प्रतीकात्मक फोटो)

MP Assembly Polling: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) के निर्देशानुसार भिंड में विधानसभा निर्वाचन 2023 विधानसभा क्षेत्र 9-अटेर के मतदान केन्द्र क्रमांक 71 किशूपुरा नंबर-3 पर 21 नवंबर 2023 मंगलवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक पुर्नमतदान (Re-Poll) कराया जाएगा. मतदान केन्द्र क्रमांक 71 किशूपुरा नंबर-3 पर 1,223 मतदाता दोबारा मतदान करेंगे. इसमें 567 पुरुष मतदाता (Male Voters) और 536 महिला मतदाता (Female Voters) अपने मत का इस्तेमाल करेंगे.

यह भी पढ़ें : MP Election : ‘तीसरा विकल्प' बनने में जुटे दल, मध्य प्रदेश में बिगाड़ सकते हैं BJP-कांग्रेस का समीकरण

Advertisement

नए सिरे से की गई हैं तैयारियां

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान आदर्श आचार संहिता के सभी नियम लागू रहेंगे. प्रचार प्रसार 48 घंटे पहले से बंद कर दिया गया है. मतदान कराने के लिए नए मतदान दल का गठन किया जाएगा. साथ ही नए सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं. पूर्व में हुए मतदान में लापरवाही पर पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया है. मतदान केंद्र पर मतदान के लिए नई ईवीएम मशीन को रखा जाएगा. मतदान के दौरान मतदाताओं को वोट डालने के बाद बाएं हाथ की माध्यमिक में स्याही लगाई जाएगी.

Advertisement

पोलिंग पार्टी के सदस्य सस्पेंड

जिला दण्डधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि गोपनीयता भंग होने के संभावित कारण की वजह से पुनर्मतदान कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. पोलिंग पार्टी के चारों सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है. 21 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई थी और इसकी जानकारी भी उन्हें दे दी गई है. स्थानीय स्तर पर जानकारी के लिए ढोंढी भी पिटवाई जा रही है. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान के दिन एमसीसी के सभी नियमों का पालन किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Election 2023 : वोटिंग के दौरान हुईं हिंसक घटनाएं, नजरबंद करने से लेकर FIR तक, जानिए कहां क्या हुआ?

इन बातों का ध्यान रखें वोटर्स

मतदान के लिए आयोग की ओर से जारी 12 पहचान पत्रों में से किसी भी एक पहचान पत्र को मतदान केंद्र पर लाना होगा, तभी मतदान किया जा सकेगा. मतदान केंद्र में कोई भी व्यक्ति मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा. मतदान केंद्र पर मतदान की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी. मतदान में 3 वैलेट यूनिट का प्रयोग होगा. इसके साथ ही नियमानुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास रिजर्व में भी ईवीएम मशीन रहेंगी.