MP Election: रीवा में जेपी नड्डा का चुनावी दौरा आज, BJP प्रत्याशियों के लिए करेंगे 4 सभाएं, 3 रोड शो

MP Vidhan Sabha Chunav 2023: BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 नवंबर को मध्य प्रदेश के रीवा जिले के दौरे पर रहेंगे और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान नड्डा पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चार जनसभा, तीन रोड शो के साथ संगठनात्मक बैठक में भाग लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
JP Nadda का आज मध्य प्रदेश के रीवा का दौरा
रीवा:

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav 2023) को लेकर सभी राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) शुक्रवार, 3 नवंबर को मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) जिले के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वो चुनावी प्रचार करेंगे. साथ ही नड्डा पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चार जनसभाओं और तीन रोड शो के साथ संगठनात्मक बैठक में भाग लेंगे. 

कब पहुंचेंगे नड्‌डा

जेपी नड्डा आज सुबह 11:20 बजे मध्य प्रदेश के रीवा पहुंचेंगे. जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वो रीवा जिले की त्यौंथर के ग्राम चुनरी में पार्टी प्रत्याशी के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष दोपहर 12ः35 बजे सिरमौर के जावा में बीजेपी प्रत्यासी दिव्यराज सिंह के समर्थन में रथ सभा को संबोधित करेंगे और फिर इसके बाद नड्डा दोपहर 1:00 बजे सिरमौर पहुंचेंगे, जहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement

ढेकहा तिराहा में जेपी नड्डा का किया जाएगा भव्य स्वागत

दोपहर 3:20 बजे गोंदहा मोड़ में रथ सभा को संबोधित करते हुए सेमरिया विधानसभा में प्रवेश करेंगे, जहां बीजेपी प्रत्यासी केपी त्रिपाठी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां जनसभा करने के बाद शाम 5ः20 बजे सेमरिया से बनकुईंया के लिए प्रस्थान करेंगे. वहीं बंनकुईया में शाम 5ः50 बजे रथ सभा को संबोधित करेंगे. फिर बनकुइया से रथ यात्रा के माध्यम से शाम 6ः45 बजे रीवा विधानसभा के ढेकहा तिराहा पहुंचेंगे, जहां पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़े: MP Election 2023 : सीएम शिवराज आज 10 विधानसभा में करेंगे चुनावी सभा, जानिए कहां-कहां भरेंगे हुंकार

Advertisement

BJP प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला के समर्थन में सभा को करेंगे संबोधित

इसके बाद जेपी नड्डा रथ यात्रा के माध्यम से जय स्तंभ चौक, पुराना बस स्टैंड, कॉलेज चौराहा, मानस भवन, शिल्पी प्लाजा बाजार से मृगनयनी एंपोरियम स्थित साईं मंदिर होते हुए कोठी कंपाउंड पहुंचेंगे. जहां शाम 7:00 बजे वेंकट भवन के पास आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. ये सभा रीवा विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री राजेंद्र शुक्ला के समर्थन में  संबोधित करेंगे.

वहीं जनसभा को संबोधित करने के बाद जेपी नड्डा चोरहटा स्थित सायाजी होटल पहुंचेंगे, जहां संगठनात्मक बैठक करेंगे. नड्डा रीवा में ही रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन यानी 4 नवंबर को सुबह हेलीकॉप्टर से इलाहाबाद जाएंगे. 

ये भी पढ़े: MP Election : कमलनाथ का CM शिवराज पर तंज, कहा- ''गलत'' नीतियों के कारण एक करोड़ से अधिक युवा बेरोजगार