Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी दंगल अपने चरम पर है. जनादेश को अपने पाले में करने के लिए भाजपा (BJP) जहां जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. वहीं, इसकी काट के लिए कांग्रेस (Congress) ने जन आक्रोश यात्रा शुरू कर दी है. इन यात्राओं में दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जमकर सियासी बाण चला रहे हैं. इस बीच अब कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप ने अदालत का रुख करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता अजय सिंह (Ajay) की ओर से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) पर कोयला खदानों की हेराफेरी का आरोप लगाने से नाराज भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल ने उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगने या फिर 5 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस थमा दिया है.
कोल खदान की हेरा-फेरी का लगाया था आरोप
दरअसल, अजय सिंह उर्फ राहुल भैया ने जनाक्रोश यात्रा के दौरान विधायक जालम सिंह के बड़े भाई और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पर गंभीर आरोप लगाए थे. अजय सिंह ने कहा था कि भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद पटेल नहीं, पलायन पटेल हैं. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि प्रहलाद पटेल कोयला मंत्री थे. कोयला ब्लॉक की हेरा-फेरी में नाम इन्हीं का आया था. उन्होंने प्रहलाद पटेल को चिढ़ाते हुए कहा कि नरसिंहपुर जिले को उन्होंने मंत्री की हैसियत से आपको कोई उपलब्धि नहीं दी, तो मंत्री जी से कह दो भैया अब सरपंच का चुनाव लड़े, लेकिन इतना कह दूं कि वहां से भी वे चुनाव हारेंगे.
ये भी पढ़ेंः Congress Candidate List : दिल्ली में CEC की बैठक आज, कांग्रेस के 150 प्रत्याशियों के नामों पर लगेगी मुहर
प्रहलाद पटेल के भाई ने भेजा नोटिस
जनाक्रोश यात्रा में अजय सिंह के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पर दिए गए बयान पर विधायक जालम सिंह पटेल ने नोटिस दिया है. नोटिस में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने और ऐसा नहीं करने पर 5 करोड़ की मानहानि का सामना करने की बात कही गई है. बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः CM शिवराज का सवाल ''मामा को फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहिए कि नहीं?'', सुनिए जनता का जवाब?
पटेल व उनके भाई पर लगातार हमलावर हैं राहुल सिंह
दरअसल, कांग्रेस नेता अजय सिंह लगातार प्रहलाद पटेल और उनके भाई जालम सिंह पटेल पर सियासी वार करते आ रहे हैं. इससे पहले जिला मुख्यालय के पास हुई जनसभा के बाद राहुल भैया ने कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के रथ पर चढ़कर यात्रा प्रभारी अजय सिंह ने विधानसभा नरसिंहपुर के बीजेपी उम्मीदवार के चयन पर चुटकी ली थी. अजय सिंह ने कहा था कि भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद पटेल नहीं, पलायन पटेल हैं.