Online Fraud : इंदौर में एक कारोबारी को क्रेडिट कार्ड से कटी रकम की शिकायत करना महंगा पड़ गया. ठग ने मदद के नाम पर कारोबारी को झांसे में ले लिया और 65 हजार रुपए की ठगी कर डाली. दरअसल, कारोबारी विनोद ने अपने क्रेडिट कार्ड से हुई कटौती की शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई थी. उन्होंने यह शिकायत सोशल मीडिया पर भी साझा की. शिकायत के बाद बैंक की ओर से कोई मदद नहीं मिली, लेकिन साइबर ठग ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर कारोबारी से संपर्क किया.
कैसे हुई ठगी ?
सबसे पहले ठग ने विनोद को समस्या हल करने का भरोसा दिलाया. उसने मदद के बहाने कारोबारी से क्रेडिट कार्ड की जानकारी और जरूरी दस्तावेज मांग लिए. इसके बाद ठग ने विनोद के खाते से 65 हजार रुपए निकाल लिए. ठगी का पता चलते ही विनोद ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल साइबर क्राइम टीम मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :
• डिजिटल अरेस्ट की शिकार टीचर ने खाया ज़हर, मौत के बाद भी कॉल करते रहे ठग
• Digital Arrest की ABC ! कहां से शुरू होती है कहानी ? इंसान बन जाता है बेवकूफ ?
आप भी बरतें सावधानी
बैंक कभी भी फोन पर क्रेडिट कार्ड की जानकारी नहीं मांगता. अनजान नंबर से आने वाले कॉल या मैसेज से सतर्क रहें. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले जांच कर लें. अगर आपको ठगी का शिकार होना पड़े तो तुरंत 1930 नंबर पर शिकायत करें.
ये भी पढ़ें :
• Instagram पर मुलाकात ! फिर लड़की से दोस्ती होते ही किया डिजिटल अरेस्ट
• डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज़ नहीं होती है - पुलिस अधिकारी ने बताया इसका सच !