MP News in Hindi : आज के आधुनिक दौर में देश के कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां लोग अब तक भी अंधविश्वास की जकड़ से नहीं निकल पाए हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है. जहां एक सिरफिरे भांजे ने अपनी 55 साल की मौसी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी भांजे को शक था कि उसकी मौसी ने तंत्र-मंत्र किया, जिसके कारण उसे संतान नहीं हो रही थी. इसी शक में उसने मौसी को मौत के घाट उतार दिया. मृतका का नाम अमानत बाई है. मालूम हो कि कुछ दिनों से अमानत बाई गायब थी. जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट खजराना थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी. इसी दौरान छानबीन में पुलिस को पता चला कि एक युवक के साथ महिला बाइक पर जाते दिखी थी. पुलिस ने बाइक का नंबर ट्रेस कर मृतिका के परिचित मुकेश को पकड़ा. इधर, परिजनों ने पहले ही मुकेश पर शक जताया था. जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने सच उगल दिया.
देवास ले जाकर गला रेतकर हत्या
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मौसी पर जादू-टोना करने का शक करता था. उसे लगता था कि मौसी की वजह से उसकी बीवी को संतान नहीं हो रही थी. इसी सोच के चलते उसने मौसी को बाइक पर बैठाया और देवास ले गया. वहां सुनसान जगह पर धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें :
• तंत्र मंत्र या शराब का नशा ! जिंदा चूज़ा निगल गया शख्स, दम घुटने से हुई मौत
• शराब पीकर नीचे गिरा आदमी, भाई को लगा शरीर में भूत आया.... मार-मार कर ले ली जान
देवास पुलिस को सौंपी गई जानकारी
इंदौर पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी देवास पुलिस को दे दी है. आगे की कार्रवाई देवास पुलिस करेगी. मामले में ADCP अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें :
ये भी पढ़ें :
• अमीर बनने के लिए तंत्र साधना ! दो भाइयों की मौत, 4 की मानसिक स्थिति हुई खराब
• क्या आज भी है अंधविश्वास पर यकीन? तांत्रिक ने छात्रा के सिर पर चला दी तलवार, जानें वजह