विज्ञापन

शराब पीकर नीचे गिरा आदमी, भाई को लगा शरीर में भूत आया.... और मार-मार कर ले ली जान 

Superstition in Chhattisgarh : घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया. 

शराब पीकर नीचे गिरा आदमी, भाई को लगा शरीर में भूत आया.... और मार-मार कर ले ली जान 
शराब के नशे में गिरा आदमी, भाई को लगा शरीर में भूत आया.... और मार-मार कर ले ली जान 

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अब इसे अंधविश्वास कहेंगे या पागलपन? लेकिन महज़ शक के आधार पर एक युवक की इस तरह पीटा गया कि उसकी जान निकल गई. ये वारदात बिलासपुर के मस्तुरी थाना के देवगांव की है. वारदात के बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है... लेकिन इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. दरअसल, तारीख थी - 12 फरवरी... दिन बुधवार, इस दिन देवगांव में पंचायत चुनाव के दौरान महापंचायत आयोजित की गई थी. तब गांव में चुनाव प्रचार के लिए चिकन पार्टी रखी गई थी. इस दौरान सरोज जिसकी मौत हो गई... उसने भी अपने घर में पार्टी रखी थी. माहौल खुशनुमा था... तभी पार्टी के दौरान सरोज ने ज़्यादा शराब पी ली और बेहोश होकर गिर पड़ा.

भाई को लगा भूत आ गया

सरोज जैसे ही बेहोश हुआ.... उसके छोटे भाइयों शैलेन्द्र और मुकेश खाण्डेकर ने मान लिया कि उस पर भूत-प्रेत का साया है. उन्होंने अपने पिता गोरे लाल खाण्डेकर और बड़े भाई मनोज खाण्डेकर को बुलाया. इसके बाद चारों ने मिलकर झाड़-फूंक के बहाने सरोज की बांस की छड़ी और चमड़े की बेल्ट (कोर्रा) से बेरहमी से पिटाई कर दी.

कैसे खुला मामला ? 

ये भी पढ़ें : 

• तंत्र मंत्र या शराब का नशा ! जिंदा चूज़ा निगल गया शख्स, दम घुटने से हुई मौत

• अंधविश्वास की इंतेहा ! जब ज़िंदा शख्स ने लगाई समाधि, फिर जो हुआ... जानिए मामला

पिटाई से सरोज की हालत गंभीर हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के लिए बता दें कि ये मामला 12 फरवरी का है... और मामले में 15 दिन बीतने के  बाद भी ये घटना उजागर नहीं हो पाती. लेकिन वो तो घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 (Chhattisgarh Torture Prevention Act 2005) और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

कौन-कौन हुए गिरफ्तार ?

गिरफ्तार लोगों में निम्न नाम शामिल है -

  • शैलेन्द्र खाण्डेकर (35)
  • मुकेश खाण्डेकर (30)
  • मनोज खाण्डेकर (42)
  • गोरे लाल खाण्डेकर (69)

ये भी पढ़ें : 

• अमीर बनने के लिए तंत्र साधना ! दो भाइयों की मौत, 4 की मानसिक स्थिति हुई खराब

• क्या आज भी है अंधविश्वास पर यकीन? तांत्रिक ने छात्रा के सिर पर चला दी तलवार, जानें वजह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close