MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. ज़िले के बकतरा गांव में एक युवक की हत्या के बाद हालात बिगड़ गए. गुस्साए लोगों ने दुकानों में आगजनी और घरों में तोड़फोड़ कर दी. घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. घटना शाहगंज थाना क्षेत्र की है. यहां गांव के दो युवक बबलेश चौहान और संजय अहिरवार के बीच शराब पीने के दौरान झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान चाकूबाजी हुई. इसके बाद संजय अहिरवार ने शाहगंज थाने में बबलेश के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी और इलाज के लिए नर्मदापुरम के अस्पताल में भर्ती हो गया. अगली सुबह गांव में बबलेश चौहान का शव मिला. उसके शरीर पर चोटों के निशान थे. युवक की मौत की खबर से गांव में तनाव फैल गया.
गुस्साई भीड़ ने किया हंगामा
बबलेश चौहान की मौत के बाद उसके परिजन और समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए. लोगों ने बाजार बंद करा दिया और कई दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी. भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जब पुलिस गांव में पहुंची तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाकर शांत कराया.
घटना के बाद FIR दर्ज
पुलिस ने संजय अहिरवार और कैलाश अहिरवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल दोनों आरोपी हिरासत में हैं. पुलिस ने बताया कि जो लोग घरों में तोड़फोड़ और आगजनी में शामिल थे, उनकी पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी. गांव में सीहोर, भोपाल, रायसेन और नर्मदापुरम जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है. पुलिस लगातार गांव में गश्त कर रही है. सीहोर के कलेक्टर बाला गुरु के और SP दीपक कुमार शुक्ला गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. दोनों अधिकारी गांव में स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे
SP दीपक कुमार शुक्ला का कहना है कि युवक की हत्या के बाद लोग आक्रोशित हो गए थे. अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जो लोग हिंसा में शामिल थे, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :
• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद
• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार