ये फिल्मी फसाना नहीं, हकीकत है, यहां अपहृत युवक निकला हत्या के मामले का फरार आरोपी

MP News : अपहृत युवक निकला हत्या के मामले में फरार आरोपी. ये खबर आई है एमपी के भोपाल से. पुलिस पीड़ित समझ तीन दिन से प्रदेश के कई हिस्सों की छान रही थी खाक.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये फिल्मी फसाना नहीं, हकीकत है, यहां अपहृत युवक निकला हत्या के मामले का फरार आरोपी.

MP Crime News in Hindi : मामला थोड़ा फिल्मी है. पुलिस की लापरवाही से भी जुड़ा है.भोपाल के कोलार क्षेत्र के सर्व धर्म इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े एक युवक को किडनैप कर लिया. आरोप है बदमाशों ने पहले युवक पर बेसबॉल बैट से हमला किया, फिर उसे अर्टिगा कार में जबरदस्ती बैठाकर ले गए. राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सीसीटीवी देखकर पता चला कि कार ब्यावर की ओर गई है. पुलिस ने वायरलेस के माध्यम से ब्यावरा पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद ब्यावरा चौराहे पर जब पुलिस ने कार को रोक लिया.

स्विफ्ट कार से लेकर फरार हो गए थे

उस कार में सिर्फ ड्राइवर सतीश सोंधिया मिला.उसने पूछताछ में बताया कि मुख्य अपहरणकर्ता हेमराज परते को दूसरी स्विफ्ट कार से लेकर फरार हो गए थे. वहीं, मामले की जानकारी लगने के बाद युवक की पत्नी पिंकी ने भी इसकी सूचना भोपाल के कोलार पुलिस को दी. उसने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती ब्यावरा के एक लड़के गोलू से हुई थी. करीब 6 महीने से उससे बातचीत चल रही थी.

Advertisement

हेमराज का अपहरण करने की धमकी दी

जब उसके पति हेमराज को इस बात का पता चला, तो उसने पत्नी को गोलू से बात करने से रोका.यह बात उसकी पत्नी ने गोलू को बता दी, जिससे खफा गोलू ने पिंकी के पति हेमराज का अपहरण करने की धमकी दी. हेमराज जैसे ही दाढ़ी बनाकर निकला शुक्रवार को गोलू ने अपने साथियों के साथ हेमराज का अपहरण कर लिया ओर राजगढ़ ले गए. इस पूरे मामले में पुलिस पिछले तीन दिनों से परेशान थी, लेकिन मामले में रोचक मोड़ तब आया जब पुलिस ने मामले का खुलासा किया और अपहृत हुए हेमराज को मुक्त कराया, तो पता चला ये तो हत्या का फरार आरोपी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Bijapur: पति के सामने नक्सलियों ने महिला का कर दिया मर्डर, दंपति को किडनैप कर ले गए थे नक्सली

Advertisement

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया

मामले की जानकारी दे रहे भोपाल डीसीपी जितेंद्र पवार को भी इस बात की जानकारी नहीं थी. उन्होंने बताया कि हेमराज के अपहरण के मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. हेमराज को भी मुक्त सकुशल करा लिया गया. उधर हेमराज का नाम सामने आते ही बागसेवनिया टीआई अमित सोनी ने बताया कि आरोपी हेमराज परते 2019 में हुए हत्या के आरोप में फरार आरोपी है. वो कोर्ट से जमानत के बाद फरार हुआ है. ऐसे में सवालों के घेरे में भोपाल पुलिस भी है ,जो ये पता नहीं लगा पाई कि अपहृत युवक अपराधी है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ पीएससी भर्ती घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, एग्जाम कंट्रोलर को किया गिरफ्तार

Topics mentioned in this article