MP Chhindwara Murder Case: एमपी (Madhya pradesh) के छिंदवाड़ा में आठ लोगों की नृशंस हत्या के मामले की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. वहीं, वारदात के बाद छिंदवाड़ा (Chhindwara News) में हड़कंप मचा हुआ है. मध्य प्रदेश सरकार की पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने बोदल कछार पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. इस हादसे में परिवार की दो बहनें बच गई हैं, जो विवाहित थीं और अपने ससुराल में थी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तरफ से परिवार को दस लाख रुपये और घायल बालक को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है.
सिरफिरे ने 8 सदस्यों की हत्या करके खुद लगा ली थी फांसी
सरकार की तरफ से मृतकों की अंत्येष्टि के लिए 10-10 हजार रुपये और तत्काल सहायता के तौर पर 50-50 हजार रुपये दिया गया है. घायल के तत्काल इलाज के लिए 50 हजार रुपये के चेक पीएचई मंत्री ने पीड़ित परिवार की बहनों को सौंपे. इसके साथ ही उन्होंने शासन की तरफ से घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया. मृतकों का पोस्टमार्टम चल रहा है, देर शाम सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि छिंदवाड़ा के तामिया ब्लॉक के बोदल कछार गांव में मंगलवार की रात एक सरफिरे युवक ने अपने परिवार के 8 सदस्यों की हत्या करके खुद फांसी लगा ली थी.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha 2024: सरोज पांडे की गारंटी, भाजपा कोरबा समेत छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर लहराएगी परचम
कमलनाथ ने कड़े कदम उठाने की मांग की
छिंदवाड़ा में आठ लोगों की नृशंस हत्या पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से अपनी पीड़ा व्यक्त की है. उन्होंने सरकार से इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. कमलनाथ ने सच्चाई सामने लाने और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की भी मांग की है. कमलनाथ ने कहा कि मैं इस हृदय विदारक घटना से दुखी, आहत और स्तब्ध हूं. मृतकों के परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं.
ये भी पढ़ें- Chhindwara Murder Case: पूर्व CM कमलनाथ ने छिंदवाड़ा हत्याकांड पर जताया दुख, कहा-मामले की उच्च स्तरीय जांच हो