MP Crime News: एमपी (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले की पुलिस (Police) विभाग को परेशान करने वाली खबर है. दरअसल शनिवार को पुलिस हत्या के प्रयास के आरोपी को पकड़ने गई थी. इस दौरान पुलिस पर 10 हजार रुपये के इनामी ने दोनों हाथों में हथियार लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) कर दी,जबाब में पुलिस ने भी आरोपी पर कई राउंड गोलियां चलाई, तो आरोपी दहशत में जंगल की ओर भाग गया. जानकारी लगते ही एसपी अगम जैन सहित 5 थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और गांव को छावनी में तब्दील कर दिया.
आरोपी रविंद्र ने पुलिस पर फायरिंग कर दी
छतरपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पांच थानों की पुलिस पर हत्या के प्रयास के आरोपी रविंद्र सिंह परिहार ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जबाब में पुलिस ने भी आरोपी पर तीन राउंड फायर कर दी. दरअसल, मामला ओरछा रोड थाना इलाके के देरी गांव का है, जहां बीते दिनों 29 अक्टूबर को आरोपी रविंद्र सिंह परिहार ने गांव के ही बीरू चंदेल को पुरानी रंजिश के चलते कातिलाना हमला किया था, लेकिन बीरू चंदेल बच गया.
गांव में ही हथियार लेकर घूम रहा था आरोपी
इसी मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी पर हत्या का प्रयास के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. घटना के बाद से ही फरियादी के घर पर पुलिस सुरक्षा के लिए लगी हुई थी. वहीं, आरोपी हत्या करने की फिराक में लगातार गांव में ही हथियार लेकर घूम रहा था. आज पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गांव में कुल्हाड़ी और हथियार लेकर घूम रहा है. पांच थानों की पुलिस पकड़ने गई, तो आरोपी ने पुलिस पर दोनों हाथों से कई राउंड फायर कर दी, तो जबाव में पुलिस ने भी आरोपी पर फायर किए.
ये भी पढ़ें- गोवर्धन पूजा पर CM मोहन सख्त, कहा- गौवध के दोषियों को होगी 7 वर्ष की कड़ी सजा, आरोपी जाएंगे जेल
आरोपी की तलाश में लगातार पुलिस सर्चिंग कर रही
तभी आरोपी मौका देख जंगल में भाग गया. जानकारी लगते ही SP अगम जैन मौके पर पहुंचे. आरोपी की तलाश में लगातार पुलिस सर्चिंग कर रही है, और आरोपी के परिवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं, जब इस मामले में छतरपुर SP अगम जैन से बात हुई तो उन्होंने बताया आरोपी को पकड़े पुलिस गई थी. पुलिस पर आरोपी ने 3 राउंड फायर किए, तो जबाब में पुलिस ने भी तीन राउंड फायरिंग किए.आरोपी जंगल की ओर भाग गया.
ये भी पढ़ें- Dindori : गर्भवती पत्नी से बेड साफ कराने के मामले में इन पर एक्शन, निलंबन और अटैच करने का आदेश जारी