Madhya Pradesh Hindi News: एमपी (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) जिले का सबसे बड़ा जेएच कॉलेज (JH College) में शुक्रवार एक प्रोफेसर पर छात्र नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर जान लेवा हमला किया. जानकारी के अनुसार संस्कृत के प्रोफेसर नीरज धाकड़ (Prof Neeraj Dhakad) जब अपने डिपार्टमेंट में काम कर रहे थे, तभी आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने उन पर मिर्च पाउडर फेंक दिया. इसके बाद चाकू और रॉड से हमला कर दिया. इस दौरान प्रोफेसर धाकड़ को गंभीर चोटें आई. गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कॉलेज स्टाफ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात करने वालों में मुख्य रूप से अनिकेत ठाकुर उर्फ अन्नू का नाम सामने आया है.
फरार आरोपियों को ढूंढ रही पुलिस
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हैं. गंज टीआई डेहरिया ने बताया अनिकेत उर्फ अन्नू ठाकुर ने अपने साथियों के साथ प्रोफेसर पर लाठियों और रॉड से हमला कर फरार हो गए हैं. गंज और कोतवाली थाने की पुलिस टीम फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. अनिकेत ठाकुर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
प्राचार्य के नेतृत्व में एसपी से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल
इस घटनाक्रम के बाद कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे ने सभी प्राध्यापकों की बैठक की. इस दौरान ये फैसला लिया गया कि कॉलेज का प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिलकर सुरक्षा के लिए विभिन्न मांग करेगा. प्राचार्य डॉ. चौबे ने बताया की कॉलेज में परीक्षाएं चल रही है. सुरक्षा के लिए हर बार एसपी और टीआई को पत्र लिखकर दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की जाती है.
ये भी पढ़ें- Negligence : प्रेम रूपा नर्सिंग होम की बढ़ी मुश्किलें, प्रसूता और नवजात की मौत मामले में जांच कमेटी गठित
आरोपियों के विरुद्ध FIR दर्ज
इस तरह गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने और सुरक्षा के लिए एकजुट होकर प्राध्यापक कोई ठोस निर्णय ले सकते हैं. प्राचार्य ने बताया की टीआई एवं पुलिस टीम ने निरीक्षण किया है, साथ ही आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर की गई है. कॉलेज प्रबंधन ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- MP News: बैतूल में प्रोफेसर की आंखों में डाली मिर्ची, फिर हॉकी और सरिये से की पिटाई, हालत गंभीर