Mandla News: कांग्रेस विधायक के घर मारपीट मामले में ट्रेनी IAS के खिलाफ उतरी कांग्रेस, पटवारी बोले- कार्रवाई नहीं हुई होगा उग्र प्रदर्शन

Mandla News: बिछिया विधायक के घर पर मारपीट मामले में मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मंडला जिला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ट्रेनी आईएएस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bichhiya MLA  Assaulting Case: बिछिया के कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा (Narayan Patta) के घर में प्रशिक्षु आईएएस (Trainee IAS) ने की मारपीट के मामले में राजनीति गर्मा गई है. ट्रेनी आईएएस के खिलाफ मध्य प्रदेश कांग्रेस का खेमा उतर आया है और कार्रवाई की मांग कर रहा है. आरोप है कि ट्रेनी आईएएस ने जेसीबी ड्राइवर, उसके भाई और मां के साथ मारपीट की थी.

आरोप है कि ट्रेनी आईएएस के खिलाफ घुघरी थाने में कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

कलेक्टर ने 24 घंटे में कार्रवाई का दिया आश्वासन

कार्रवाई की मांग को लेकर मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जूती पटवारी भी मंगलवार को मंडला पहुंचे. उन्होंने आरोपी एसडीएम (ट्रेनी आईएएस) के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर से मुलाकात की. उन्होंने आधे घंटे तक बंद कमरे में जिला व पुलिस प्रशासन के साथ बातचीत की. इस दौरान कलेक्टर ने 24 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Advertisement

अगर नहीं हुई कार्रवाई तो... : जीतू पटवारी

वहीं, जीतू पटवारी ने चेतावनी दी है कि आरोपी आईएएस आकिब खान (IAS Aqib Khan) के खिलाफ अगर तय समय में कार्रवाई नहीं हुई तो पूरी कांग्रेस पार्टी, नेता और विधायक उग्र आंदोलन और प्रदर्शन करेंगे. साथ ही कांग्रेस ने विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलने देने की चेतावनी दी है.

Advertisement

कांग्रेस नेताओं को किया संबोधित

वहीं, जूती पटवारी (Jitu Patwari) ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, मैं कांग्रेस के एक-एक सिपाही को पूरी तरह से आश्वस्त करना चाहता हूं, जोर-जुल्म की लड़ाई में जहां आपका पसीना गिरेगा, मैं वहां अपने खून की एक-एक बूंद बहाने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा!

ये भी पढ़ें- Gwalior News: 'FIR दर्ज करो, कोई नौकरी नहीं खा जाएगा', पुलिसकर्मी पर भड़कीं पूर्व मंत्री, समर्थक बोला- यहां रह नहीं पाओगे

Topics mentioned in this article