Congress Protest: सांप लेकर सदन में पहुंचे कांग्रेस विधायक, बोले- इसलिए विधानसभा में लेकर आना पड़ा स्नेक

MP Budget Session 2025: सांप लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायकों ने कहा सरकार युवाओं को सांप की तरह डस रही है. युवाओं को रोजगार देने का वादा किया, लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया. लिहाजा, कांग्रेस की मांग है कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Budget Session 2025: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी सदन में हंगामे के आसार है. सदन की कार्यवाही से पहले कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के विधायक हाथों मे प्लास्टिक का सांप लेकर पहुंचे. इन नेताओं ने सपेरों की तरह सांप रखने की टोकरी हाथ में लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. इस बीच सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए सीएम मोहन यादव विधानसभा पहुंचे. 

सांप लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायकों ने कहा सरकार युवाओं को सांप की तरह डस रही है. युवाओं को रोजगार देने का वादा किया, लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया. लिहाजा, कांग्रेस की मांग है कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाए. दरअसल, कांग्रेस पार्टी प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार और चुनावी वादों को अब तक पूरा नहीं करने पर सोमवार से ही प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को भी सदन के घेराव का ऐलान किया था, हालांकि, पुलिस ने इन नेताओं को सदन की ओर बढ़ने से रोक दिया था. 

Advertisement

 उप नेता प्रतिपक्ष ने सरकार बताया गैर अनुभवी

वहीं, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सरकार में बैठे लोगों को गैर अनुभवी बताया. उन्होंने कहा कि ये सरकार बजट सत्र में उधर ले रही है, इससे पता चलता है कि सरकार में गैर अनुभवी लोग बैठे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में फाइनेंशियल इमरजेंसी लगा देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने चुनाव से पहले वचन पत्र में जो वादे किए थे,उसे पूरा नहीं कर वादाखिलाफी की है. कटारे ने सरकार पर राज्यपाल से बजट अभिभाषण में झूठ बुलवाने का भी आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि राज्यपाल से बजट अभिभाषण में कई झूठ बोलवा दिए. इस सरकार ने झूठा डॉक्यूमेंट सरकार ने पढ़वाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Jal Jeevan Mission: नल जल योजना के तहत लगाए गए हैंडपंप, पानी की जगह हवा उगल रहे हैं नल

Advertisement

आज सदन में पेश होगा अनुपूरक बजट

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन 11 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वितीय अनुपूरक बजट अनुमान और आर्थिक सर्वेक्षण 2025 पेश करेंगे. वित्त मंत्री देवड़ा 12 मार्च को सत्र के तीसरे दिन 2025-26 के लिए मुख्य बजट पेश करेंगे. इस बार बजट 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का पेश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र से मुक्त कराए गए खरगोन के 20 मजदूर, बहुत ही दर्दनाक कहानी आई सामने