Loksabha Election 2024: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) में जारी पतझड़ का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हालत ये है कि हर दिन कहीं न कहीं से किसी न किसी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं के भाजपा में जाने की खबरें सामने आ ही जाती है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के शहडोल में लोकसभा चुनाव नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस को लगा झटका लगा. यहां नगरपालिका कोतमा अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित दर्जनों कांग्रेसियों ने डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल के सामने भरे मंच पर भाजपा में शामिल हो गए.
शहडोल लोकसभा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के नामांकन के तुरंत बाद नगर पालिका कोतमा अध्यक्ष अजय सराफ और उपाध्यक्ष वैशाली बद्री ताम्रकार अपने दर्जनों समर्थक सहित कांग्रेसी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. ये सभी नेता डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल के सामने भाजपा में शामिल हो गए. प्रदेश के डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल ने इन सभी को भाजपा का भगवा पट्टा पहना कर पार्टी में शामिल कराया.
ये नेता हुए बीजेपी में शामिल
भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में नगरपालिका कोतमा के अध्यक्ष अजय सराफ, नगरपालिका कोतमा की उपाध्यक्ष वैशाली बद्री ताम्रकार, जिला महामंत्री लाला भैया ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. इसके साथ ही इनके दर्जनों समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है.
दरअसल, बीजेपी का लक्ष्य एक लाख कांग्रेसियों को भाजपा ज्वाइन कराने की है. इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दावा किया है कि अब तक तकरीबन 50 हजार कांग्रेसी भाजपा ज्वाइन कर चुके हैं. वहीं, सूत्र बताते हैं कि भाजपा ने एक लाख कांग्रेसियों को पार्टी में शामिल कराने का लक्ष्य रखा है.