MP Congress District President: कांग्रेस जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद बवाल पर पार्टी हुई सख्त, कार्यकर्ताओं को दी ये बड़ी चेतावनी

MP Congress District President: कांग्रेस पार्टी ने जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है. पार्टी ने बाकायदा एक पत्र जारी कर ऐसे सभी निराश कार्यकर्ताओं से 24 घंटे के अंदर सभी विवादित पोस्ट हटाने के लिए कहा है. साथ ही ये चेतावनी भी दी है कि अगर ये पोस्ट नहीं हटाए गए, तो ऐसे नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ  अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Congress District President List MP: कहते हैं न कि सिर मुंडाते ही ओले पड़े. आज कल मध्य प्रदेश कांग्रेस की भी ऐसी ही हालत है. लंबी माथापच्ची के बाद कांग्रेस पार्टी ने जिला अध्यक्षों की सूची पार्टी को मजबूत करने के लिए जारी की थी, लेकिन जब से ये लिस्ट जारी हुई है, पार्टी में विरोध के सुर और तेज हो गए हैं. हालात ये है कि निराश कार्यकर्ता सीधे-सीधे वरिष्ठ नेताओं पर सोशल मीडिया के जरिए निशाना साध रहे हैं.

अब पार्टी ने कार्यकर्ताओं की इस अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है. पार्टी ने बाकायदा एक पत्र जारी कर ऐसे सभी निराश कार्यकर्ताओं से 24 घंटे के अंदर सभी विवादित पोस्ट हटाने के लिए कहा है. साथ ही ये चेतावनी भी दी है कि अगर ये पोस्ट नहीं हटाए गए, तो ऐसे नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ  अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार जारी की गई लिस्ट

पार्टी की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है कि संगठन सृजन अभियान के माध्यम से मध्य प्रदेश में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के चयन के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर AICC ने 16 अगस्त, 2025 को अध्यक्षों के मनोनयन की सूची जारी की थी.

'यहां दर्ज कराएं आपत्ति'

पत्र में आगे लिखा गया है कि इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संज्ञान में आया है कि कई पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण वाट्सएप-फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर वरिष्ठ नेतृत्व के खिलाफ बयान जारी कर रहे हैं, जो घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है, जहां सभी के विचारों का स्वागत है. इसके लिए जिला स्तर पर जिला समन्वय समितियां, प्रदेश में अनुशासन समिति है, इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और संगठन महामंत्री का पार्टी फोरम है, जिनके सामने आप अपनी भावनाएं प्रकट कर सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- भोपाल में फिर पकड़ी गई 92 करोड़ की ड्रग्स फैक्ट्री, 61.20 किलो MD ड्रग्स व 541.53 किलो कच्चा माल बरामद

पत्र में आगे लिखा गया है कि इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार आपको निर्देशित किया जाता है कि आपकी ओर से सोशल मीडिया जैसे वाट्सएप-फेसबुक पर दिए गए पार्टी और नेता विरोधी बयानों को अगले 24 घंटे के अंदर हटाना सुनिश्चित करें. साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि यदि पोस्ट समय सीमा में नहीं हटाई गई, तो ऐसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी .  

Advertisement

MP Congress: पटवारी ने खोले पत्ते, बोले- जयवर्धन, ओंकार व प्रियव्रत जैसे दिग्गजों को इसलिए बनाया जिलाध्यक्ष

 

Topics mentioned in this article