MP Congress: कार्यकारिणी पर मचा हंगामा तो डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस, अब नकुल नाथ को इस कमिटी में मिली जगह

MP Congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी (MP Congress Working Committee) घोषित होते ही इस पर सियासी बवाल शुरू हो गया. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) पर कई दिग्गजों की अनदेखी करने के आरोप लगने लगे. लेकिन अब पार्टी ने उन नेताओं को साधने के लिए नया दांव खेला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी (MP Congress Working Committee) घोषित होते ही इस पर सियासी बवाल शुरू हो गया. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) पर कई दिग्गजों की अनदेखी करने के आरोप लगने लगे. लेकिन अब पार्टी ने उन नेताओं को साधने के लिए नया दांव खेला है. AICC ने कई समितियां बनाकर उसमें कार्यकारिणी की सूची में छूटे दिग्गजों को जगह दी है. इस ताजा कदम में 25 सदस्यीय पीएसी समेत 84 सचिव और 36 संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए हैं. पीएसी में कमलनाथ, नकुलनाथ और दिग्विजय सिंह को भी शामिल किया गया है. 

AICC ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों की समिति, अनुशासन समिति, परिसीमन समिति का गठन किया है. वहीं सचिवों, संयुक्त सचिवों और कोषाध्यक्षों की भी नियुक्ति की है. पॉलिटिकल अफेयर कमेटी में कमलनाथ, नकुल नाथ, जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह, कांति लाल भूरिया, अजय सिंह राहुल, अरुण यादव, विवेक तन्खा, मीनाक्षी नटराजन समेत 25 नेताओं को जगह मिली है. बता दें कि कार्यकारिणी में नकुल नाथ को जगह नहीं मिली थी. 

Advertisement

पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी में इन नेताओं को मिली जगह

मध्य प्रदेश कांग्रेस के राजनीतिक मामलों की समिति में जितेंद्र सिंह, जीतू पटवारी, कमल नाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, कांति लाल भूरिया, अजय सिंह राहुल, अरुण यादव, विवेक के तन्खा, अशोक सिंह, मीनाक्षी नटराजन, कमलेश्वर पटेल, ओंकार सिंह मरकाम, फूल सिंह बरैया, सज्जन सिंह वर्मा, गोविंद सिंह, एनपी प्रजापति, नकुल नाथ, बाला बच्चन, विजय लक्ष्मी साधौ, शोभा ओझा, आरिफ मसूद, तरूण भनोट, प्रवीण पाठक और सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीटू) के नाम शामिल हैं.

Advertisement

अनुशासनात्मक समिति में ये दिग्गज शामिल 

अनुशासनात्मक समिति में राजेंद्र सिंह- अध्यक्ष, सुरेंद्र चौधरी- सदस्य, अजिता वाजपेयी- सदस्य, शेख अलीम-सदस्य और दिलीप गुर्जर- सदस्य बनाए गए हैं. 

Advertisement

विवेक तन्खा बनाए गए परिसीमन समिति के अध्यक्ष

मध्य प्रदेश कांग्रेस की परिसीमन समिति में सांसद विवेक तन्खा अध्यक्ष बनाए गए हैं. वहीं विधानसभा में सीएलपी  उमंग सिंघार इसके सदस्य हैं. जबकि जेपी धनोपिया को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं केके मिश्रा, अभय मिश्रा, साहब सिंह गुर्जर और वीके बाथम इसमें सदस्य रहेंगे. 

दिग्गजों की नाराजगी के बाद डैमेज कंट्रोल की कवायद

पिछले दिनों जब कांग्रेस की कार्यकारिणी जारी हुई थी तो कार्यकारिणी में कांग्रेस के नेता प्रमोद टंडन को जगह दी गई थी लेकिन, उन्होंने पद अस्वीकार करते हुए कांग्रेस की सदस्यता से भी इस्तीफ़ा दे दिया था. इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने भी कार्यकारिणी पर गंभीर सवाल खड़े किए थे. इसके अलावा कई नेताओं ने भी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी. कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को जगह नहीं दिए जाने पर लगातार सत्ताधारी दल BJP कांग्रेस पर निशाना साध रहा था. इस हिसाब से 84 सेक्रेटरी और 36 जॉइंट सेक्रेटरी की नियुक्ति कर काफ़ी कुछ डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश कांग्रेस ने इस लिस्ट में की है. सचिव और संयुक्त सचिव में कांग्रेस ने क्षेत्रवार हिसाब से कई छोटे बड़े नेताओं को पद दिए हैं. 

ये भी पढ़ें- बन गई जीतू पटवारी की नई टीम, MP कांग्रेस की कार्यकारिणी में इन्हें मिली जगह

Topics mentioned in this article