MP में जनवरी 2026 तक नक्सलवाद खत्म करेंगे, बोले सीएम मोहन यादव, नक्सलियों के आत्मसमर्पण को बताया बड़ी उपलब्धि

सीएम मोहन यादव ने कहा कि बालाघाट में जिन 10 नक्सलियों ने समर्पण किया है. उनमें कन्हा भोरमदेव डिवीजन के कमांडर कबीर भी शामिल है. बड़ी संख्या में इनामी नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं. यह साबित करता है कि हमारी नीति सही दिशा में है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि जनवरी 2026 तक राज्य को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कर दिया जाएगा. सीएम यादव का यह बयान बालाघाट में 10 नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद सामने आया है.

बालाघाट में सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम यादव ने कहा, आज हमारी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. हम यह संकल्प लेते हैं कि जनवरी 2026 तक या तो नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे या हम उन्हें समाप्त कर देंगे. उन्होंने कहा कि कई नक्सली पहले ही आत्मसमर्पण कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और हमारा यह संकल्प है कि हम अपने प्रदेश से नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति ने इस लड़ाई में बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने कहा कि दो साल पहले राज्य के तीन जिले पूरी तरह नक्सल प्रभावित माने जाते थे. लेकिन पिछले साल दीनदोरी और मंडला को नक्सल गतिविधियों से मुक्त घोषित किया गया. अब बालाघाट में भी लगातार सफलता मिल रही है.

इनामी नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे

सीएम मोहन यादव ने कहा कि बालाघाट में जिन 10 नक्सलियों ने समर्पण किया है. उनमें कन्हा भोरमदेव डिवीजन के कमांडर कबीर भी शामिल है. यह सुरक्षा बलों के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में इनामी नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं. यह साबित करता है कि हमारी नीति सही दिशा में है. उन्होंने कहा कि जनवरी 2026 तक राज्य पूरी तरह से नक्सलवाद मुक्त हो जाएगा.

Chhattisgarh Bravery Award: 18 साल तक की बहादुरी का सम्मान, राज्य वीरता पुरस्कार के लिए 20 तक करें आवेदन

कितने खतरनाक थे ये 10 नक्सली, जिन्होंने MP के CM मोहन यादव के सामने डाले Ak-47 जैसे हथियार

Topics mentioned in this article