CM मोहन यादव की विदेश यात्रा पर सियासत, पटवारी ने कसा तंज, बीजेपी का पलटवार

MP NEWS: कांग्रेस ने शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की ब्रिटेन और जर्मनी की यात्रा को 'निवेश के नाम पर खुला नाटक' करार दिया और तंज कसा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह 'अंतरराष्ट्रीय पर्यटक' बनना चाहते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP NEWS: कांग्रेस ने शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की ब्रिटेन और जर्मनी की यात्रा को 'निवेश के नाम पर खुला नाटक' करार दिया और तंज कसा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह 'अंतरराष्ट्रीय पर्यटक' बनना चाहते हैं. 

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को 'विकास विरोधी' बताया और कहा कि वह 'पर्यटन नहीं बल्कि राज्य की बेहतरी के लिए निवेश आकर्षित कर रही है.' यादव 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक दोनों यूरोपीय देशों की यात्रा पर रहेंगे. 

Advertisement

क्या बोले पटवारी?

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने एक बयान में कहा, 'मध्य प्रदेश में निवेश के नाम पर खुला नाटक चल रहा है. सरकारी प्रचार के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. जब मुख्यमंत्री और अधिकारी विभिन्न राज्यों में घूम-घूम कर ऊब गए तो अब वे विदेश में सरकारी पर्यटन की संभावनाएं तलाश रहे हैं.' उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए लंदन, म्यूनिख और बर्लिन में रोड शो की तैयारी के लिए अधिकारियों की एक टीम मुख्यमंत्री के साथ जा रही है. पटवारी ने तंज कसते हुए कहा, "प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेते हुए अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी अंतरराष्ट्रीय पर्यटक बनना चाहते हैं." 

Advertisement

बीजेपी का पलटवार

पटवारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा सचिव रजनीश अग्रवाल ने कहा कि यादव सरकार के कार्यकाल में मध्य प्रदेश ने मानव सूचकांक और विकास के मानकों पर बढ़त हासिल की है. अग्रवाल ने कहा, "कांग्रेस विकास विरोधी है और विरोध के लिए हर चीज का विरोध करती है. यह पर्यटन नहीं बल्कि राज्य की बेहतरी के लिए निवेश आकर्षित करना है. इस तरह के रवैये के कारण कांग्रेस को लोगों द्वारा बार-बार नकारा जा रहा है."  मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले कुछ महीनों में रोड शो के साथ-साथ क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन भी आयोजित किए हैं. आने वाले महीनों में नर्मदापुरम और शहडोल संभाग में ऐसे दो क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- ‘…मुख्यमंत्री निवास के सामने धरने पर बैठूंगा', पुलिस को सेमरिया विधायक अभय मिश्रा की चेतावनी

Topics mentioned in this article