Cold Weather: इंदौर मध्य प्रदेश के सबसे ठंडे शहरों में शुमार हो गया है, जहां इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. सर्दी का तकाजा यह है कि तापमान अपने निम्नतम लेबल पर है. फिलहाल, इंदौर का तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, जिससे लोगों की कंपकंपी छूट रही है. हालांकि दोपहर में धूप निकलने से लोगों को राहत जरूर मिल रही है.
ये भी पढ़ें-Cold Day City: उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, ठंड के कहर में डूबे MP के ये शहर?
बढ़ती ठंड से इंदौरी लोगों की छूट रही कंपकंपी
रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर के प्रसिद्ध लालबाग परिसर में हर दिन कई लोग मॉर्निंग वॉक करने आते हैं और बढ़ती ठंड के बीच लोगों को अतिरिक्त उपाय करने पड़ रहे हैं. इनमें गर्म कपड़ों के साथ-साथ खान-पान का ध्यान शामिल है. हालांकि बावजूद इसके लोग भारी संख्या में सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह 4- 5 बजे पहुंच रहे हैं.
कई सालों के मुकाबले इस बार ज्यादा है ठंड
एनडीटीवी से मॉर्निंग वॉकर्स ने खास बातचीत ने बताया कि वो पिछले 25 सालों से वह लोग मॉर्निंग वॉक करने आ रहे हैं इसीलिए इस बार की ठंड भी उन पर कोई असर नहीं डाल रही है, हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि इस बार की ठंड पिछले कई सालों के ठंड के मुकाबले ज्यादा है, लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए वो हर सुबह पार्क पहुंच जाते हैं.
ये भी पढ़ें-Viral Video: मौलाना मौज की दरगाह पर कौन पढ़ गया हनुमान चालीसा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
ठंड में खानपान का विशेष ध्यान रखते हैं इंदौरी
गौरतलब है इंदौरी लोग ठंड के मौसम में खानपान का विशेष ध्यान रखते हैं, इंदौरी लोग अपनी डाइट में ड्राई फ्रूट्स, हल्दी का दूध शामिल करते हैं. तो दूसरी तरफ खानपान की राजधानी इंदौर के लोग स्वाद को सेहत से जोड़ने के जाने जाते हैं. लेकिन कंपकंपाने वाली ठंड में अब लोग केसर का दूध को तवज्जों देना शुरू कर दिया हैं.
ये भी पढ़ें-Viral Road Stunt: सरपट दौड़ रही स्कूटर पर अचानक खड़ा हो गया युवक, वायरल हो रहा वीडियो!