MP Weather Today: फिर बदला मौसम का मिजाज, IMD ने घने कोहरे को लेकर जारी किया अलर्ट

MP-CG Weather: पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) की बात की जाए, तो 30 डिग्री सेल्सियस मंडला में दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान ( Minimum Temperature) 6 डिग्री सेल्सियस शाजापुर में दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Madhya Pradesh Weather Report : मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बड़ा बदलाव दिखा. प्रदेश के कई हिस्सों में  रविवार को बादल छाए रहने से ठंड का असर भी कम दिखा. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

बीते 24 घंटे की बात करें, तो भिंड, ग्वालियर, मुरैना, निवाड़ी और छतरपुर में घना या मध्यम कोहरा रहा. वहीं, दतिया, श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, विदिशा, अशोकनगर, टीकमगढ़, पन्ना, उत्तरी सागर और दमोह में हल्का या मध्यम कोहरा रहा.

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटो में पूर्वी हवाएं सक्रिय होने की वजह से न्यूनतम तापमान में कमी नहीं आएगी. हालांकि, पश्चिमी उत्तर हिस्से में जैसे उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और भोपाल संभाग के न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की कमी देखने को मिल सकती है. वहीं, विभाग के अनुसार फिलहाल कोई दूसरा इफेक्टिव वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है, जिसकी वजह से मौसम में बदलाव होने की संभावना नहीं है. इस वजह से तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा

Advertisement

मौसम विभाग ने किया अलर्ट

मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव के बारे में बताया है कि प्रदेश में ग्वालियर, मुरैना, दतिया, भिंड, छतरपुर, निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाए रहने की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, विदिशा, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां , सतना, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसे देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

पिछले 24 घंटे के दौरान ऐसा रहा तापमान

पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) की बात की जाए, तो 30 डिग्री सेल्सियस मंडला में दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान ( Minimum Temperature) 6 डिग्री सेल्सियस शाजापुर में दर्ज किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- जल जीवन मिशन: झर-झर की जगह आ रहा बूंद-बूंद पानी! एक डिब्बा भरने के इंतजार में बीत रहा पूरा दिन
 

रविवार को ऐसा रहा मौसम

भोपाल (Bhopal Weather)- अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री.
इंदौर (Indore Weather)- अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री.
जबलपुर (Jabalpur Weather)- अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री.
खजुराहो (Khajuraho Weather)- अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री.
गुना (Guna Weather) - अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री.
रीवा (Rewa Weather)-  अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री.
उज्जैन (Ujjain Weather)- अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री.
बेतुल (Betul Weather)- अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री.
मंडला (Mandla Weather)- अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री .
सागर (Sagar Weather) - अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री.
मलांजखण्ड (Malanjkhand Weather) - अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री.
पचमढ़ी (Pachmarhi Weather) - अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री.

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में किसानों को मिलेगा दो साल से लंबित धान बोनस, 3.7 हजार करोड़ रुपए किए जाएंगे वितरित

Topics mentioned in this article