MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी अंतिम मुहर, महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा

Mohan Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज कैबिनेट की बैठक लेंगे, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. यह बैठक आज सुबह 11 बजे से होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंगलवार, 18 नवंबर को मध्य प्रदेश कैबिनेट (Cabinet Meeting) की बैठक होगी. यह बैठक मंत्रालय में आज सुबह 11 बजे होगी, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लगेगी. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.

मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगेगी. वहीं कैबिनेट में करीब आठ प्रस्ताव रखे जाएंगे. जिसमें शामिल हैं-

  • किसानों को मिलने वाले सोलर पंप को लेकर प्रस्ताव
  • जितने हॉर्स पावर का बिजली कनेक्शन उतने हॉर्स पावर का सोलर पंप देने का प्रस्ताव
  • 'मिशन वात्सल्य' योजना में बदलाव का प्रस्ताव
  • केंद्र से 60 फ़ीसदी और राज्य से 40 फ़ीसदी राशि देने का कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव
  • योजना के तहत सरकार उन बच्चों को हर महीने 4000 देती है जिनके माता-पिता या फिर पिता नहीं है.

पिछली मोहन कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले-

  • मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में 250 रुपये की वृ‌द्धि कर नवंबर 2025 से 1500 रुपये मासिक आर्थिक सहायता राशि दिए जाने की स्वीकृति दी गई थी. 
  • आचार्य शंकर संग्रहालय 'अद्वैत लोक' के निर्माण के लिए 2424 करोड़ 369 लाख रुपये की स्वीकृति मिली थी
  • मांधाता में व्यवहार न्यायाधीश, कनिष्ठ खण्ड के न्यायालय के लिए नवीन पदों की स्वीकृति दी गई थी.
  • शासकीय भवनों पर रेस्को पद्धति से सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापना की स्वीकृति मिली थी.

ये भी पढ़ें: आज आखिरी बार पुराने भवन में होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र, 25 सालों की यात्रा को किया जाएगा याद

ये भी पढ़ें: MP सरकार के खजाने में सर्वाधिक राजस्व देने वाले इलाके का हाल, यहां मौत के बाद भी नसीब नहीं होता शवों को वाहन

Topics mentioned in this article