बुधनी-विजयपुर में मतगणना की तैयारी पूरी, 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग, यहां जानें पूरी व्यवस्था

MP By Election Result: मध्य प्रदेश में दो सीटों पर उपचुनाव हुए थे. 13 नवंबर को दोनों सीटों पर वोटिंग हुई थी. 23 नवंबर को नतीजे आने हैं. इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP By Election Result 2024: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की विजयपुर और बुधनी विधानसभा (Vijaypur and Budhni Assembly Seat) सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. सबकी नजरें दोनों सीटों के नतीजों पर टिकी हैं. विजयपुर विधानसभा सीट पर 327 मतदान केंद्रों और सीहोर सीट के लिए 363 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई थी. वहीं मतो की गिनती 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. 

विजयपुर में मतगणना के लिए लगेंगी 16 टेबल्स

विजयपुर विधानसभा (Vijaypur Assembly Seat) की मतगणना श्योपुर में होगी. मतगणना 327 मतदान केंद्रों की होगी, जो 21 राउंड में पूरी की जाएगी. मतों की गिनती के लिए 16 टेबल्स लगाई जाएंगी. 

13 राउंड में पूरी  बुधनी विधानसभा की मतगणना

बुधनी विधानसभा क्षेत्र (Budhni Assembly Seat)की मतगणना शसकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीहोर में होगी. इस विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना 363 मतदान केंद्रों की होगी, जो 13 राउंड में पूरी की जाएगी. वहीं मतों की गिनती के लिए 2 कक्षों में 14-14 टेबल्स लगाई जाएंगी. 

मतगणना स्थल पर रहेगी त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. मतगणना केंद्र में केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे. कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा. हर एक मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाईजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टॉफ और एक माइक्रो ऑर्ब्जवर रहेगा. वहीं मतगणना कर्मियों का त्रि-स्तरीय रेण्डमाईजेशन होगा.

Advertisement

ये सामग्री रहेगी प्रतिबंधित

मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि आरओ, एआरओ, काउंटिंग सुपरवाइजर जो ईटीपीबीएमएस/इनकोर से जुडे हैं, वो सिर्फ ईटीपीबीएमएस/इनकोर ओपन करने के लिए ओटीपी के लिए मोबाइल ले जा सकेंगे.

मतगणना हॉल के भीतर ये सामग्री ले जा सकेंगे

मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता को कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है और प्लास्टिक पेन या पेंसिल ले जाने की अनुमति रहेगी.

Advertisement

ये भी पढ़े: चींटी की चटनी के दीवाने CM विष्णुदेव किसे कहा खिलाने! बस्तर के बाजारों में है इसकी भारी डिमांड, जानें खासियत

Topics mentioned in this article