MP में यहां उठने लगी मतदान के बहिष्कार की चिंगारी, पक्की सड़क और पानी को लेकर लामबंद हुए ग्रामीण

Amarwara Assembly by Election: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव 2024 को लेकर चुनावी रण सजने लगे हैं. वहीं, छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा में मतदान के बहिष्कार की चिंगारी भी उठने लगी है. जानें आखिर क्या है पूरा मामला..

Advertisement
Read Time: 3 mins
अमरवाड़ा में उठने लगी मतदान के बहिष्कार की चिंगारी, पक्की सड़क और पानी को लेकर लामबंद हुए ग्रामीण

MP Assembly by election 2024: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव (Amarwara Assembly by election) की तारीख नजदीक आते ही क्षेत्र में चुनावी रंग दिखने लगा है. इस बीच क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों के तेवर तेज हो रहे हैं. विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव है. इसी के चलते धवई गांव के ग्रामीण पक्की सड़क और पानी को लेकर लामबंद हो गए है.  

ताजा मामला अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नंदौरी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाला ग्राम धवई का है. जहां गांव के लोग एक जुट होकर हाथों में तख्ती लेकर उपचुनाव में मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं.


"चुनाव के बाद वादे सिर्फ वादे ही रह जाते हैं"

धवई के मतदाता जिद पर अड़े हुए हैं.एक समूह चित्र में विरोध करते हुए ग्रामीण.

दरअसल, यहां आने वाली 10 जुलाई को मतदान होना है. लेकिन धवई  के मतदाता जिद पर अड़े हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के वक्त पार्टियां वोट लेने आ जाती हैं, पर चुनाव के बाद वादे सिर्फ वादे ही रह जाते हैं. कई वर्षों से इस गांव की कच्ची सड़क मिट्टी और मुरम से बनी हुई है. जहां बड़े-बड़े वाहनों और राहगीरों को बारिश के दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

"लगभग 300 से अधिक मतदाता हैं"

गांव वालों ने कहा कि खराब सड़क की वजह से छात्रों को स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है, लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है. इसलिए सभी लोगों ने ग्राम धवई में सभी राजनीतिक पार्टियों का प्रवेश निषेध कर दिया है. जब तक सड़क नहीं, तो वोट नहीं का नारा ग्रामीण बुलंद कर रहे हैं. गांव में लगभग 300 के ऊपर मतदाता हैं, जो अब सड़क को लेकर धरना-आंदोलन करने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव ने CAA के तहत MP में तीन लोगों को दिए भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र, PM मोदी को लेकर ये कहा

Advertisement

"रोड नहीं तो वोट नहीं"

गांव की कच्ची सड़क से इस समूह चित्र में महिलाएं सिर में पात्र रखकर पानी लेकर आती हुईं..

यहां ग्रामीण एकजुट होकर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ मतदान का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं, जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में धवई ग्राम के लोग सड़क पर रस्सी बांधकर खड़े रहे. ये मतदान नहीं करने की बात कह रहे हैं. गांव के लोग अपनी मांगों को लेकर अब भी अडिग हैं.

ये भी पढ़ें- मैहर में इन मांगों को लेकर बजरंग दल का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ

Advertisement