क्या गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दी MP के बिजनेसमैन को धमकी? आधी रात को आया वॉयस मैसेज

अपराध शाखा पुलिस थाने के प्रभारी जितेंद्र चौहान ने कहा, 'हमें अमरदीप औलख से एक वॉयस मैसेज के संबंध में शिकायत मिली है. 36 सेकंड लंबे वॉयस मैसेज में कॉल करने वाला खुद को (जेल में बंद गैंगस्टर) लॉरेंस बिश्नोई बता शिकायतकर्ता को धमकी दे रहा है.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सांकेतिक फोटो

Indore News: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने इंदौर के एक व्यवसायी को धमकी भरा वॉयस मैसेज भेजा, जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को आपराधिक मामला दर्ज किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. खुद के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले व्यवसायी अमरदीप सिंह औलख ने बताया कि उन्हें 19 जनवरी को धमकी भरा संदेश मिला, लेकिन उन्होंने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें : जब देश कर रहा था रामलला का स्वागत तब ये निर्दयी मां अपनी नवजात बच्ची को कर रही थी जिंदा दफन

Advertisement

धमकी देने वाले ने खुद को बताया लॉरेंस बिश्नोई

अपराध शाखा पुलिस थाने के प्रभारी जितेंद्र चौहान ने कहा, 'हमें अमरदीप औलख से एक वॉयस मैसेज के संबंध में शिकायत मिली है. 36 सेकंड लंबे वॉयस मैसेज में कॉल करने वाला खुद को (जेल में बंद गैंगस्टर) लॉरेंस बिश्नोई बता शिकायतकर्ता को धमकी दे रहा है.' उन्होंने बताया कि शिकायत और वॉयस मैसेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) और 507 (गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 10 साल की बच्ची के दिल में था छेद, भोपाल AIIMS के डॉक्टरों ने मासूम को दी नई जिंदगी, नई उपलब्धि

Advertisement

वॉयस मैसेज से पहले UK कोड वाले नंबर पर आई कॉल

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच चल रही है और वॉयस मैसेज की प्रामाणिकता का पता लगाया जा रहा है. इंदौर के बिचौली हप्सी इलाके के निवासी औलख ने मीडियाकर्मियों को बताया, 'मैंने अपराध शाखा से एक वॉयस मैसेज के बारे में शिकायत की है, जो मुझे 19 जनवरी को आधी रात के दौरान मिला था, जब मैंने ब्रिटेन के कॉलिंग कोड वाले एक मोबाइल नंबर से कॉल का जवाब नहीं दिया था.'

उन्होंने बताया कि अपराध शाखा और विशेष कार्य बल मेरी शिकायत पर गौर कर रहे हैं. औलख ने कहा कि वह सत्तारूढ़ भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं और वर्तमान में इंदौर के एक विधानसभा क्षेत्र में बूथ विस्तार पर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शहर में उनका टाइल्स का कारोबार है.