MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील में आज हैरान करने वाली घटना घटी. नंदलाई गांव में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गई अधिकारियों की टीम को गुरुवार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध के दौरान एक युवक ने अधिकारियों के सामने ही जहरीली कीटनाशक दवा पी ली. इस घटना से हड़कंप मच गया और प्रशासन को कार्रवाई रोकनी पड़ी. ये घटना कोर्ट के आदेश के तहत हुई. इसी कड़ी में राजस्व निरीक्षक समेत छह पटवारियों की टीम, पुलिस बल के साथ, नंदलाई गांव पहुंची थी. टीम को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का आदेश मिला था. जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, गांव वालों ने इसका कड़ा विरोध किया.
विरोध करते हुए युवक ने उठाया खतरनाक कदम
अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे गोविंद नाम के एक युवक ने अधिकारियों के सामने जहरीली दवा पी ली. यह देख अधिकारी हैरान रह गए. तुरंत एम्बुलेंस बुलाई गई और युवक को गंभीर हालत में सरदारपुर के सिविल अस्पताल ले जाया गया.
परिवार ने लगाए ये आरोप
घटना के बाद गोविंद के परिवार ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. युवक के बड़े भाई झगुलाल ने बताया कि उनका परिवार पिछले 35 सालों से इस जमीन पर रह रहा है. जमीन को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है. गुरुवार को जब प्रशासन ने जमीन खाली करने को कहा, तो गोविंद घबरा गया और उसने यह कदम उठा लिया.
ये भी पढ़ें :
JCB चलाने गए सरकारी अफसरों पर टूट पड़ी महिलाएं.... उल्टे पैर भागे अधिकारी !
MP के इस जिले में होगा बुलडोजर एक्शन ! कुल 144 मकानों पर चलेगी JCB
छत्तीसगढ़ में गरजा बुलडोज़र, सुंदर बनेगा शहर ! JCB से रौंदी गई अवैध दुकानें
हाजी शहजाद के जिस 10 करोड़ के बंगले पर चला बुलडोजर, जानें- क्या थी उसकी खासियत
राजस्व निरीक्षक धुलिया पालिया ने बताया कि कोर्ट ने तीन जगहों से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. प्रशासन की टीम ने कुछ हिस्से से अतिक्रमण हटाया लेकिन तभी गोविंद ने यह कदम उठा लिया. मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है. सरदारपुर सिविल अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. एम. एल. जैन के अनुसार, युवक का इलाज जारी है और उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है.