MP Budget 2025 : मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने इस साल यानी कि 2025-26 का बजट पेश कर दिया है. 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपये के इस बजट में महिलाओं, किसानों, बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों का खास ध्यान रखा गया है. बजट पेश होने के बाद BJP नेताओं ने इस बजट की तारीफ करते हुए इसे विकास और जनकल्याणकारी बताया. इस बजट में सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है. BJP नेता इसे विकास और जनकल्याणकारी बता रहे हैं. बजट पेश होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक स्थगित कर दी. अब 13 और 17 मार्च को विधानसभा में इस बजट पर विस्तार से चर्चा होगी.
BJP नेताओं की क्या रही प्रतिक्रिया ?
प्रहलाद पटेल (पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री) ने कहा कि ये बजट गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के विकास के लिए समर्पित है.
विश्वास सारंग (खेल एवं युवक कल्याण मंत्री) ने कहा कि ये बजट विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को पूरा करने में मध्य प्रदेश को सशक्त बनाएगा.
वी. डी. शर्मा (BJP प्रदेश अध्यक्ष) ने कहा कि ये बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और मध्य प्रदेश के विकास को नई गति देगा.
क्या बोले पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ?
शिवराज सिंह MP बजट पर कहा - मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) को और उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को हृदय से बधाई देता हूं. ये बजट प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के निर्माण के लिए, विकसित मध्यप्रदेश का बजट है. ये बजट प्रदेश के विकास को और जनकल्याण को नई गति दे रहा है और नई दिशा भी दे रहा है. एक तरफ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है... वहीं, दूसरी तरफ कृषि और निवेश को बढ़ाने के सारे प्रयत्न इस बजट में किए गए हैं. कृषि हो, सिंचाई हो, एग्रीकल्चर के साथ एलाइड सेक्टर हो या ग्रामीण विकास हो या शहरी विकास हो. इसमें ऐतिहासिक प्रावधान किए गए हैं. विशेषकर महिला, चाहे लाडली बहना योजना हो या लाडली लक्ष्मी योजना हो या महिलाओं के कल्याण की बाकी योजनाएं उनके लिए अभूतपूर्व प्रावधान इस बजट में है. किसानों के लिए, युवाओं के लिए और गरीबों के कल्याण के लिए या बजट निश्चित तौर पर मील का पत्थर साबित होगा. इस ऐतिहासिक बजट के लिए मैं फिर बधाई देता हूं.
बजट में किसे क्या मिला ?
1. किसान
PM किसान सम्मान निधि के तहत हर साल 6000 रुपये मिलते रहेंगे. धान उपार्जन के लिए 850 करोड़ रुपये रखे गए हैं. कृषि उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत के लिए 19,208 करोड़ रुपये का प्रावधान. PM फसल बीमा योजना के लिए 2000 करोड़ रुपये रखे गए हैं.
2. युवा
छात्रवृत्तियों और छात्रावासों के लिए नई योजनाएं. स्व-रोजगार और सरकारी नौकरियों में भर्तियां होंगी. विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी.
3. बुजुर्ग
तीर्थ यात्रा योजना के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट. अब तक 8 लाख से ज्यादा बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिला. दिव्यांग नागरिकों को भी तीर्थ यात्रा की सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें :
• मध्य प्रदेश के बजट में जानें किस वर्ग को क्या मिला ? यहां देखें पूरी डिटेल
• वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान! लाडली बहनों को पेंशन, केंद्र सरकार की इन योजनाओं से जोड़ेंगे
4. महिलाएं
लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को केंद्र की योजनाओं से जोड़ा जाएगा. अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में शामिल किया जाएगा. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना का लाभ भी मिलेगा.
• वित्त मंत्री के पिटारे से निकलीं 3 लाख नौकरियां, युवाओं व स्टूडेंट्स के लिए हुए बड़े ऐलान